Business Idea: बकरी का घी ₹8000 किलो बेचती है यह महिला, गांव में ही शुरू कर दिया लाखों रुपए का बिजनेस

Business Idea: जिसके मन में बिजनेस करने की चाहत होती है वह किसी भी प्रकार से बिजनेस जरूर शुरू कर देता है, फिर चाहे महिला हो या पुरुष दोनों के लिए ही यह मुश्किल नहीं है। महिलाएं विशेष रूप से बिजनेस के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाती है, लेकिन आज हम आपको बिहार में बकरी पालन करके सफलता की नई कहानी लिखने वाली वंदना कुमारी की कहानी बताने वाले हैं। वंदना कुमारी छोटे गांव में भागलपुर जिले की रहने वाली है और यहां पर इन्होंने बकरी पालन करके बकरी का दूध और ₹8000 किलो के हिसाब से घी बेचकर अच्छी कमाई की है, साथ ही यह मटन के लिए बकरियां भी बेचते हैं।

अगर आप भी इस बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और वंदना की सफलता की कहानी पढ़ना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इससे आपको बिजनेस कैसे करना है यह जरूर सीखने को मिलेगा।

Business Idea Bakri Palan

भागलपुर जिले की वंदना कुमारी ने बताया है कि वह गांव में जब सड़क नहीं थी तो पगडंडी की रास्ते बाहर जाती थी और वहीं से उन्होंने बकरी पालन की ट्रेनिंग प्राप्त करी। आज उन्होंने इतनी मेहनत की है कि यह एक एंटरप्रेन्योर बन गई है। इनके पास इस समय 60 बकरियां हैं। अब वंदना कुमारी दूसरी महिलाओं को भी बकरी पालन की ट्रेनिंग देती है। आसपास के गांव से महिलाएं उनके पास बकरी पालन का काम सीखने के लिए आती है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा बकरी पालन का बिजनेस

अब भागलपुर जिले के जिस गांव में वंदना रहती है वहां पर सड़क का निर्माण हो गया है। अब गांव से राजधानी पटना तक आराम से आ जा सकती हैं। बकरी पालन के इस काम ने वंदना को आत्मनिर्भर बना दिया है। उनके काम को देखकर राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा इनको सम्मानित किया गया है। इस समय वंदना को हर साल इस बिजनेस की वजह से 3.5 लाख से लेकर 4 लख रुपए तक की कमाई हो रही है।

दो बकरियों से 60 बकरियां तक का सफर

वंदना ने जब अपने इस बिजनेस की शुरुआत की थी तो दो बकरियां उन्होंने खरीदी थी। उस समय बकरियां पालन करने के साथ ही यह जैविक खेती करने का कार्य भी करती थी, लेकिन कमाई बहुत कम थी। इस समय हर महीने उनकी कमाई ₹30000 से भी ज्यादा की हो जाती है। हाल ही में इन्होंने एक बकरा बेचा था इसकी कीमत 23 हजार रुपए थी।

₹8000 किलो बेचा बकरी का घी

वंदना कुमारी ने बकरी पालन से दूध और घी बेचकर बहुत पैसा बनाया है। कोरोना महामारी के दौरान वंदना ने बकरी का दूध ₹1000 से लेकर 1200 रुपए लीटर में बेचा था। डेंगू के मरीज को या कोरोना के मरीज बकरी के दूध को हजार रुपए लीटर में लेने के लिए भी तैयार थे। बकरी का दूध दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही बकरी के दूध से जो घी बनाया जाता है उसे ₹8000 प्रति किलो की भाव से बेचा जा रहा है। बकरी फार्म खोलकर गरीब व्यक्ति भी अपने लिए अच्छी कमाई कर सकता है।

इसे भी पढ़े – गाँव में 12 महिना धूम मचाते है यह बिजनेस, कभी नहीं होती ग्राहकों की कमी

इसे भी पढ़े – हाउसवाइफ घर बैठे ही शुरू कर सकती है यह शानदार बिजनेस, होने लगेगी मोटी साइड इनकम

इसे भी पढ़े – सर्दियों में 3 महीने के लिए शुरू कर दीजिये यह बिज़नस, होगी 3 लाख रूपये से ज्यादा की कमाई

Leave a Comment