Wall Putty Business Idea: घर बनाने के बाद उसे चमकाने के लिए हमें वॉल पुट्टी की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि वॉल पुट्टी की डिमांड हमारे देश में बहुत ज्यादा है। वॉल पुट्टी बिजनेस को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी काफी ज्यादा डिमांड में रखा गया है। जब भी कोई घर बनता है, तो वॉल पुट्टी जरूर खरीदी जाती है। यही कारण है कि आप वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको अच्छा-खासा कस्टमर बेस पहले से ही मिल जाता है और मार्केट में इस प्रोडक्ट की डिमांड भी काफी ज्यादा देखी जाती है।
अगर आप एक वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
क्या होती है वॉल पुट्टी?
भारत में अगर आप वॉल पुट्टी की बात करते हैं, तो यह एक पेस्ट होता है जिसे सीमेंट और केमिकल की मदद से तैयार किया जाता है। इस पेस्ट को वॉल पुट्टी के नाम से जानते हैं। इसका दूसरा नाम सीमेंट पेंट भी है और इसे दीवार पर लगाया जाता है।
Wall Putty Business Idea कैसे शुरू करें?
वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी प्लानिंग करनी होगी। प्लानिंग करने के दौरान आप इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे, आपके आसपास के एरिया में इस बिजनेस में कितना कंपटीशन है, कितना इसमें प्रॉफिट होने की संभावना है, कौन-कौन सी मशीनरी की आपको आवश्यकता होगी, कितने मजदूरों की जरूरत होगी—ऐसी सभी तैयारी पहले कर लेनी है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं, उसे ध्यान से पढ़ें।
जगह
वॉल पुट्टी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके करीब 1000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ने वाली है। आप इस जगह को किसी भी लोकेशन पर ले सकते हैं। यहां पर आपको पर्याप्त मात्रा में पानी, बिजली और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा का भी ध्यान रखना होगा।
रॉ मटेरियल
वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने के लिए कई प्रकार के रॉ मटेरियल की आपको आवश्यकता होती है, जिसमें सिलिका एग्रीगेट, पिगमेंट, जिंक सल्फेट, कैल्शियम कार्बोनेट, सफेद सीमेंट, हाइड्रेटेड लाइम, वॉटरप्रूफिंग मैटेरियल, पैकेजिंग मैटेरियल आदि शामिल हैं।
लाइसेंस
वॉल पुट्टी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कई प्रकार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करवाना होगा। बिजनेस रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आदि करना जरूरी है।
मजदूरों की जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने पर आपके करीब 5 से 10 मजदूर हमेशा अपने साथ रखने होंगे। आप चाहें, तो उन्हें सैलरी पर रख सकते हैं या उन्हें रोजाना के हिसाब से मजदूरी दे सकते हैं।
मशीनरी
वॉल पुट्टी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कई प्रकार की मशीनों की यहां पर आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको मशीनों की लिस्ट दे रहे हैं। यह मशीनें आप इंडियामार्ट अथवा ट्रेड इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- Mild Steel Ball Mill
- Counter
- Scale Balance
- Fire Extinguisher
- Dry Powder Mixer
- Reduction Gear
- Age Runner
- Platform Time
- Weighing MachineTesting Laboratory Equipment
- Chemical Table
- अन्य हाथ के उपकरण
मार्केटिंग
बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको इसकी मार्केटिंग करते रहना है। आपको अपना विजिटिंग कार्ड बनवाना होगा। साथ ही सोशल मीडिया और एडवर्टाइजमेंट का सहारा लेना है। जितनी ज्यादा मार्केटिंग करेंगे, उतने ज्यादा कस्टमर आपके पास आएंगे और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
Wall Putty Business Investment
वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मिनिमम ₹7 लाख का इन्वेस्टमेंट इसमें करना होगा। जरूरत पड़ने पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी इसमें किया जा सकता है। आपको रॉ मटेरियल, मशीनरी, बिजली, पानी का खर्च, मजदूरों की सैलरी आदि के लिए यह पैसा खर्च करना है। आप चाहें, तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से भी आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।
वाल पुट्टी बिजनेस से कमाई
वॉल पुट्टी बिजनेस में आपकी कमाई समय के साथ तेजी से बढ़ती जाती है। इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए आराम से आप यहां पर 30% का मार्जिन हासिल कर सकते हैं। अगर आप किसी महीने में ₹10 लाख का वॉल पुट्टी तैयार करते हैं और उसे बेचने में कामयाब होते हैं, तो 20% के हिसाब से आपकी कमाई ₹2 लाख जा सकती है।
इसे भी पढ़े – सिर्फ ₹300000 की लागत में लगा लीजिए यह छोटी सी स्कूल यूनिफॉर्म फैक्ट्री, हर महीने होने लगेगी ₹40000 की कमाई
इसे भी पढ़े – बहुत तेजी से बढ़ रही है इस प्रोडक्ट के डिमांड, 160 रूपये किलो का प्रोडक्ट बिकता है ₹1000 किलो
इसे भी पढ़े – कैसे शुरू करें डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस? रोजाना होगी मिनिमम ₹2000 की कमाई