Agriculture Business Ideas: एग्रीकल्चर हमारे देश का सबसे प्रमुख व्यवसाय है। ऐसे में खेती-बाड़ी से जुड़े हुए कई प्रकार के ऐसे काम हैं, जो आप शुरू कर सकते हैं और इसकी वजह से लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। देश की सभी किसान भाई तो खेती-बाड़ी करते ही हैं, लेकिन आम नागरिक भी खेती-बाड़ी से जुड़े हुए बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आओ, इसके बारे में हम थोड़ा विस्तार में जानकारी प्राप्त करते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच एग्रीकल्चर से जुड़े हुए बिजनेस आइडिया की जानकारी दे रहे हैं। आप इनमें से अपनी पसंद का कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Organic Farm
वर्तमान समय में सभी लोग अपनी हेल्थ की तरफ ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग से जो सब्जियां और फल तैयार किए जाते हैं, उनसे सभी बचते हैं। इसीलिए सब ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में आप भी किसान भाई हैं, तो ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर सकते हैं। इसका मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आपकी लागत भी कम आती है। ऐसे में आपका अच्छा मुनाफा होता है।
Vegetable Farming
स्वास्थ्य के प्रति सभी लोगों की जागरूकता बढ़ रही है, इसी वजह से लोग अब फल और सब्जियां ज्यादा खाने लगे हैं। आप भी सब्जियों की खेती शुरू करके अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पौष्टिक सब्जियों की खेती से आपका मुनाफा बहुत अच्छा होता है। मार्केट में सब्जियों की बढ़ती हुई डिमांड का फायदा उठाकर आप सब्जियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आजकल तो ऑनलाइन माध्यम से भी सब्जियां घर-घर बेची जा रही हैं।
Medicinal Farming
आयुर्वेद के बढ़ते हुए उपयोग की वजह से औषधीय पौधों की उपयोगिता भी बढ़ गई है। बहुत सारे औषधीय पौधे हैं, जिनके माध्यम से सप्लीमेंट्स, कॉस्मेटिक, मेडिसिन आदि तैयार की जाती हैं। ऐसे औषधीय पौधों की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ती है। आप उपयुक्त जलवायु के अनुसार औषधीय पौधे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको सही प्रकार के बीज, खाद, सिंचाई आदि की आवश्यकता होती है। आप औषधीय पौधे तैयार करने के बाद दवा निर्माता कंपनियों को, आयुर्वेदिक दुकानों को अथवा ऑनलाइन माध्यम से इन पौधों को बेच सकते हैं।
Mushroom Farming
मशरूम महंगी सब्जियों में मानी जाती है। आप मशरूम की खेती एक कमरे में शुरू कर सकते हैं। मशरूम की खेती ट्रे में की जाती है। ऐसे में आप एक ट्रे सिस्टम बनाकर भी एक टेंपरेचर मेंटेन रख सकते हैं और मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। मशरूम की खेती शुरू करना बहुत आसान है और केंद्र सरकार व राज्य सरकार भी आपकी भरपूर मदद करती है। इसमें जितना भी खर्च होता है, सरकार आपको सब्सिडी भी देती है। यही वजह है कि मशरूम की खेती करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Vermicompost
ऑर्गेनिक खेती करने के लिए सबसे जरूरी होती है केंचुआ खाद। केंचुआ खाद केंचुओं की मदद से बनाई जाती है। जो पेड़-पौधों का कचरा होता है, उसी के माध्यम से इसे तैयार किया जाता है। पर्यावरण के लिए तो यह खाद लाभदायक है, साथ ही मिट्टी को उपजाऊ बनाती है, जिससे आपको अधिक फसल प्राप्त होती है। आप वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – कम खर्चे में शुरू करें सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस, यहां जाने टॉप 5 बिजनेस आईडिया के बारे में
इसे भी पढ़े – भारत के 10 राज्य जहां पर मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन
इसे भी पढ़े – ऐसा बिजनेस आइडिया जो कभी ना सुने हो, चाहे गांव में शुरू करो या कस्बे में, सभी को रहती इन प्रोडक्ट की जरूरत