broom making business in hindi : बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो घर में काफी खाली समय निकालती हैं। अपने इस खाली समय का उपयोग करके वह कोई बिजनेस कर सकती हैं। इसमें उनको बहुत अच्छा पैसा मिलता है। आज हम आपको ऐसा यूनिक प्रोडक्ट, उसकी मशीन और बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी जरूरत हर घर में होती है। आप अगर बेरोजगार हैं, तो आपके लिए भी यह बिजनेस आइडिया बहुत अच्छे से काम करेगा।
आज जिस बिजनेस की यहां पर हम बात करने वाले हैं, वह फूल झाड़ू मेकिंग बिजनेस है। प्रत्येक घर में झाड़ू लगाने के लिए फूल झाड़ू की आवश्यकता होती है। बाजार में अक्सर आप फूल झाड़ू खरीदने जाते हैं, तो आपको ₹100 से लेकर ₹200 की रेंज में अलग-अलग प्रकार की फूल झाड़ू खरीदने के लिए मिल जाती है। आओ, इस बिजनेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
फूल झाड़ू मेकिंग बिजनेस
प्रत्येक घर में साफ-सफाई करने के लिए हमें झाड़ू की आवश्यकता होती है। झाड़ू आपको अलग-अलग प्रकार की मिल जाती है, जिसमें बांस की तीलियों से बनी झाड़ू, खजूर की झाड़ू और फूल झाड़ू प्रमुख हैं। यहां पर जो बिजनेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं, वह फूल झाड़ू से जुड़ा हुआ है।
फूल झाड़ू ज्यादातर घरों में देखने को मिलती है। इस झाड़ू की मदद से आप बिना किसी आवाज के घर का कचरा साफ कर पाते हैं। इसी वजह से इस झाड़ू को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह देखने में भी काफी सुंदर होती है।
कहाँ से मिलेंगे ग्राहक
फूल झाड़ू बेचने के लिए आपको ग्राहकों की कोई कमी नहीं है। आप अगर घर से यह काम करते हैं, तो आपके पड़ोसी ही आपके ग्राहक हैं। आपके गांव में अगर आप झाड़ू बनाते हैं, तो पूरा गांव आपका ग्राहक बन जाता है क्योंकि यह ऐसा प्रोडक्ट है, जो प्रत्येक महीने या दो महीने में हर घर में खरीदा जाता है। ऐसे में आपको कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं होने वाली है। आप चाहें तो झाड़ू बनाकर दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं। वहां से भी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।
कौनसी मशीन लेनी होगी
झाड़ू बनाने के लिए आपको झाड़ू बनाने वाली मशीन लेनी होती है, जिसकी कीमत करीब ₹11000 से लेकर ₹15000 के बीच में होती है। यह मैनुअल मशीन होती है, जिसमें किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता नहीं होती है। यह झाड़ू आप अपने हाथ से चला सकते हैं और रोजाना इसकी मदद से 500 से 1000 झाड़ू भी बना सकते हैं।
कितना इन्वेस्टमेंट होगा
रॉ मैटेरियल खरीदने के लिए आपको ₹2000 से लेकर ₹3000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है, जिसमें आपकी 400 से 500 झाड़ू बनकर तैयार हो जाती हैं। इसके साथ ही मशीन का पहली बार खर्चा होगा, वह करीब ₹15000 मानकर चल सकते हैं। ऐसे में समझ सकते हैं कि ₹20000 से भी कम बजट में आप इस बिजनेस को बहुत अच्छे से शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस में प्रॉफिट का गणित
फूल झाड़ू बनाने की आपकी टोटल कॉस्ट लगभग ₹20 आती है। मार्केट में अगर आप फूल झाड़ू खरीदने जाते हैं, तो मिनिमम ₹100 इसका प्राइस होता है। अगर आप दुकान से खरीदने जाएंगे तो यहीं प्राइस 120 से 150 रूपये होता है।
ऑनलाइन अगर आप यह ऑर्डर करते हैं, तो ₹200 की प्राइस में भी यह देखने को मिल जाती है। अगर आप होलसेल प्राइस में झाड़ू बेचते हैं, तो ₹20 का तैयार किया गया प्रोडक्ट आराम से ₹50 में दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप किसी महीने 10000 झाड़ू बनाकर बेचने में सफल होते हैं और प्रत्येक झाड़ू पर आपको होलसेल के हिसाब से ₹20 का भी फायदा होता है, तो आप समझ सकते हैं कि आपकी कमाई यहां पर ₹200000 महीने की हो जाती है। आप कम से कम काम करेंगे, तो भी आपको अच्छा मुनाफा हो जाएगा।
इसे भी पढ़े – सिर्फ 5 मिनट में कैसे मिल जाता है मोबाइल से लोन जाने इसके आसान आवेदन की प्रक्रिया
इसे भी पढ़े – बैठे बैठे रील्स स्क्रोल करना छोड़ दीजिये, यह बिजनेस शुरू करके कमाए रोजाना 2-3 हजार रूपये
इसे भी पढ़े – भाई बहन ने घर बैठे मचाई बिजनेस करके धूम, 2.5 लाख रूपये महीने की कमाई से काट रहे मौज