Business Idea: अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है इसका उपयोग दुनिया भर में किया जाता है। बस की एक पतली लकड़ी पर सुगंधित पेस्ट लगा हुआ होता है, जिसको जलने पर हर तरफ खुशबू फैल जाती है। भारत के अंदर अगरबत्ती का उपयोग दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। प्रत्येक घर में रोजाना पूजा पाठ जरूर होती है और इस पूजा पाठ में अगरबत्ती का इस्तेमाल होता है। ऐसे में प्रत्येक घर में महीने में दो से तीन बार अगरबत्ती का पैकेट जरूर खरीदा जाता है।
इतने बड़े मार्केट में अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसकी वजह से आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गांव में बैठकर भी अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Agarbatti Manufacturing Business कैसे शुरू करे?
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पूरी तैयारी करनी है। कहां से आप मशीन खरीदेंगे कहां से आपको अगरबत्ती बनाने का सामान मिलेगा। पैकेजिंग किस प्रकार से करेंगे मशीन से अगरबत्ती बनेंगे या फिर अपने हाथों से बनेंगे, ऐसी सभी प्लानिंग आपको पहले ही एक डायरी में नोट कर लेना है।
अगर आपके पास शुरुआत में बजट कम है तो आप पहले छोटी मशीन खरीद कर ही बिजनेस शुरू करें। जब आपका बिजनेस धीरे-धीरे बड़ा बन जाए तो आप बड़ी मशीन खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको सबसे पहले अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग लेनी होगी। आप जहां से मशीन खरीदेंगे वहां पर भी आपको ट्रेनिंग उपलब्ध होगी, साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आप यह ट्रेनिंग फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने की सामग्री
- कोयला/चारकोल पाउडर
- चन्दन पाउडर
- डीइपी (DEP)
- बांस की स्टिक
- पानी
- सफेद चिप्स पाउडर
- जिगत पाउडर
- परफ्यूम
- पेपर बॉक्स
- कुप्पम डस्ट
- रैपिंग पेपर
- पॉली बैग
कहां से खरीद सकते हैं अगरबत्ती बनाने का मटेरियल?
अगरबत्ती बनाने का मटेरियल आपको अपने लोकल मार्केट में भी मिल जाएगा। अगर आप चाहे तो इंडियामार्ट अथवा विभिन्न प्रकार की कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से भी अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल खरीद सकते हैं। कुछ डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे बता रहे हैं आप वहां से भी रेट पता कर सकते हैं।
- https://dir.indiamart.com/impcat/agarbatti-raw-material.html
- https://www.tradeindia.com/products/agarbatti-raw-material-c4132100.html
अगरबत्ती बनाने के लिए कौन-कौन सी मशीन आती है
मशीन की सहायता से आप विभिन्न प्रकार के प्रीमिक्स पाउडर को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करते हैं और उसे आसानी से बांस की पतली पतली स्टिक पर लगा देते हैं, जिसकी वजह से आपकी अगरबत्ती तैयार हो जाती है। इसके लिए आप नीचे बताई गई मशीनों में से कोई भी एक मशीन खरीद सकते हैं।
- मैन्युअल अगरबत्ती मेकिंग मशीन – यह मशीन ₹13000 से ₹15000 की प्राइस में उपलब्ध है। अगर आप 8 घंटे काम करते हैं तो आराम से 20 किलोग्राम तक अगरबत्ती रोजाना बना सकते हैं।
- आटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन – इस मशीन के माध्यम से 1 मिनट के अंदर ही 150 से लेकर 200 अगरबत्ती बन जाती है। इसमें अलग-अलग प्रकार के डिजाइन की अगरबत्ती भी बनाई जा सकती है। इस मशीन की कीमत ₹30000 से लेकर ₹40000 के बीच में होती है।
- हाई स्पीड अगरबत्ती मेकिंग मशीन- ऐसी मशीन के माध्यम से आप 1 घंटे में 500 अगरबत्ती भी बना सकते हैं और अलग-अलग प्रकार की अगरबत्तियों का निर्माण कर सकते हैं। कम खर्च और कम लेबर में यह मशीन बहुत अच्छे से काम करती है। लेकिन इसका प्राइस ₹100000 से लेकर 1.5 लाख रुपए के करीब जा सकता है।
अगरबत्ती बिजनेस में इन्वेस्टमेंट
अगर आप मैनुअल मशीन की सहायता से अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत में सिर्फ ₹20000 से ₹25000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। वहीं अगर आप फुल ऑटोमेटिक हाई स्पीड मशीन की सहायता से काम करते हैं तो आपके करीब ₹200000 तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है।
अगरबत्ती बिजनेस में मुनाफा
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको 30% से लेकर 300 परसेंट तक भी मुनाफा हो सकता है। अगर आप अगरबत्ती का एक पैकेट ₹10 की लागत में तैयार कर रहे हैं तो इसे मार्केट में ₹50 ₹100 या ₹200 तक भी बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़े – जल्दी से अपने गाँव में ओपन कर लीजिये इस प्रोडक्ट की दूकान फटाफट, हर कस्टमर बरसायेगा आपके ऊपर नोट खटाखट
इसे भी पढ़े – मात्र 50 हजार रूपये में घर के कमरे से शुरू करे यह बिजनेस, दिवाली पर नोटों की बारिश से घर हो जायेगा रोशन
इसे भी पढ़े – एसबीआई बैंक दे रहा घर बैठे कमाई का मौका, 5 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट पर होगी 70000 महीने की कमाई