Aman Sehrawat Kaun Hai : इस समय पेरिस ओलंपिक चल रहे हैं और भारतीय खिलाड़ी इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानी में भारत को अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है और अब उनकी तमन्ना भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की है। अचानक सुर्खियों में आए अमन सेहरावत कौन है? यह हर कोई जानना चाहता है। ब्रोंज मेडल वाले मुकाबले में इन्होंने डेरियन खिलाड़ी टोई क्रूज को 13-5 से हराकर जीत हासिल की।
इंटरनेट पर अब जाकर हर कोई अमन सेहरावत के बारे में सर्च कर रहा है आईए जानते हैं उनके बारे में…
Aman Sehrawat Kaun Hai
भारत को सबसे कम उम्र में मेडल दिलाने वाले अमन सेहरावत ब्रोंज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इनको गोल्ड मेडल जीतने की प्रेरणा पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुशील कुमार से मिली है। अमन सेहरावत के माता-पिता जब यह 11 वर्ष के थे तभी उनका देहांत हो गया था। इसके बाद उनके दादा मांगेराम सहरावत जी ने उनकी देखभाल की।
हरियाणा के रहने वाले हैं अमन सेहरावत
अमन सेहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बीरोहर में हुआ था। 2023 में जब इन्होंने एशियाई खेलों में 57 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था उसी समय से लगातार सुर्खियों में है। अब पेरिस ओलंपिक में भारत को इन्होंने ब्रोंज मेडल दिलवा दिया है, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में इन्होंने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था। इसके बाद में इनका ओलंपिक में स्थान पक्का हो गया था।
कम उम्र में छोड़ गए थे माता-पिता
अमन सेहरावत का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है, सिर्फ 11 साल की उम्र में इन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। इनके पिताजी का सपना था कि वह पहलवानी करके भारत को गोल्ड मेडल दिलवा पाए लेकिन जब माता-पिता नहीं रहे तो 13 साल की उम्र से ही अमन ने छत्रसाल स्टेडियम में जाकर पहलवान की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी।
इस स्टेडियम से अमन सहरावत से पहले सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया और रवि दहिया भी ट्रेनिंग ले चुके हैं जो भारत को पहलवान में गोल्ड मेडल और अनेक प्रकार के मेडल दिलवाने में कामयाब हो पाए हैं।
ललित कुमार कोच से मिली ट्रेनिंग
इन्होंने अपनी कुश्ती की ट्रेनिंग कोच ललित कुमार के मार्गदर्शन में शुरू करी थी। खेल के प्रति जो इनका समर्पण था उसका फल इनको जल्द ही मिल गया। इन्होंने 2021 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और अब भारत में इनका नाम जोर-जोर से गूंज रहा है।
भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना
अमन सेहरावत का सपना है कि वह भारत के लिए एक ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते। अभी इनकी उम्र सिर्फ 21 साल है ऐसे में यह सपना पूरा करने के लिए उनके पास बहुत मौके आने वाले हैं। इन्होंने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू दिया था जिसमें बताया था की कुश्ती सिर्फ उनके लिए एक खेल नहीं है, बल्कि यह पूरा जीवन है जो इनको विरासत में मिला है।
आप सभी इस तरह की खबरों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की नई-नई सेलिब्रिटी कौन है और उनकी पहचान क्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं तो हम आपको इस तरह के भी आर्टिकल भेजते रहेंगे।
इसे भी पढ़े – हरियाली तीज पर अपनी पत्नी को दीजिए यह गिफ्ट, पत्नी हो जाएगी खुश