anar ke patte ka manjan : सुबह उठने के बाद हम सभी ब्रश करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार हमारे मुंह से स्मेल आती रहती है। सुबह उठने के बाद आपने आज तक अनार के पत्तों का इस्तेमाल नहीं किया होगा, इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारे दांतों के साथ ही हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसमें बायो एक्टिन गुण पाए जाते हैं जो हमारे मुंह के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं।
अनार की पत्तियों में फेनोलिक एसिड फ्लेवोनॉयड और टैनिन प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसमें उपस्थित एंटीबैक्टीरियल गुण और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण आपकी ओरल हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। हम आपके यहां पर अनार के पत्तों से मंजन बनाने का तरीका बता रहे हैं उसे फॉलो करें।
अनार के पत्तों के मंजन का फायदा
- अनार के पत्तों से मंजन बनाकर जब आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध नहीं आती है।
- आपके दांतों में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है अथवा मसूड़े में सूजन है वह अनार के मंजन की वजह से सही हो जाती है।
- इसमें उपस्थित फेनोलिक एसिड और फ्लेविनाइड आपकी ओरल हेल्थ को अच्छा करते हैं।
- मसूड़े को मजबूत करने के साथ ही हमारे दांतों की लंबी उम्र के लिए यह मंजन फायदेमंद है।
- इस मंजन की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज की वजह से यह आपकी मुंह में कीड़े नहीं लगने देता है और बैक्टीरिया को खत्म करके मुंह में फैलने वाली दुर्गंध को रोकता है।
- एंटीबैक्टीरियल के साथ ही एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण की वजह से दांतों का दर्द कम हो जाता है।
अनार के पत्तों का मंजन बनाने के लिए सामग्री
अनार के पत्तों का मंजन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अनार के थोड़े पत्ते ले लेने हैं और लॉन्ग सेंधा नमक और खाने वाले बेकिंग सोडा का उपयोग करना है।
कैसे बनाते हैं अनार के पत्तों से मंजन
- अनार के पत्तों से मंजन बनाने के लिए आपका सबसे पहले अनार की पत्तियों को धो कर धूप में सुख लेना है। आप चाहे तो एयर फ्रायर की मदद से भी इन पत्तियों को तुरंत सुखा सकते हैं।
- आपको इन पत्तियों को बारीक पीसकर इनका पाउडर बना लेना है, साथ में लॉन्ग भी पीस लेना है।
- इसके बाद आपको इस मंजन में सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिला देना है।
- उसके बाद इस मिक्सर को आपको एक छोटी हवा बंद डिब्बे में बंद कर लेना है।
कैसे करें अनार के दंत मंजन का उपयोग
अनार के पत्तों से बना यह दंत मंजन अब पूरी तरीके से तैयार है। अब आपको रोजाना सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले एक ब्रश की सहायता से या फिर उंगली की सहायता से अपने दांतों पर इसे मंजन करना है। इसकी वजह से आपके दांतों की सफाई मेंटेन रहेगी दांत चमकदार बनेंगे और जड़ से मजबूत होंगे। अगर आपके दांतों में किसी भी प्रकार का रोग है तो आप इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डेंटिस्ट अथवा डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले।
इसे भी पढ़े – साल 2024 में दशहरा कब है? तारीख को लेकर क्यों हो रहा है कन्फ्यूजन, जाने दशहरे की सही तिथि मुहूर्त और धार्मिक महत्व
इसे भी पढ़े – तिरुपति के लड्डू में फिश ऑयल और चर्बी का सच क्या है? जानिए जांच रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया है
इसे भी पढ़े – दिवाली से पहले ही ग्राहकों को जियो ने दिया बंपर ऑफर, 1 साल के लिए फ्री में मिलेगा Jio Airfiber