Banana Powder Making Business Idea: केला एक ऐसा फल होता है जिसे बहुत अच्छे से बच्चे, जवान और बुजुर्ग खाते हैं। आजकल केले से बनने वाले पाउडर का उपयोग भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है। ऐसे में आप अगर केला पाउडर बनाने का सेटअप लगते हैं तो यह निश्चित रूप से आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। केले के पाउडर का उपयोग एनिमल फूड इंडस्ट्री, बेबी फूड इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, बेकरी, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री आदि में बहुत ज्यादा होने लगा है।
आईए जानते हैं कि आप बनाना पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कितना खर्चा लगेगा, कितना आप मुनाफा कमा सकते हैं आदि।
Banana Powder क्या है?
बनाना पाउडर केले से ही बनाया जाता है जिसमें सामान्य तौर पर कच्चे केले का उपयोग किया जाता है। इस कच्चे केले के बने पाउडर का उपयोग बहुत सारी इंडस्ट्री करती है। आप भी चाहे तो बनाना पाउडर बनाने का सेटअप लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
कैसे शुरू करें बनाना पाउडर बनाने का बिजनेस
बनाना पाउडर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले से ही प्लानिंग कर लेना है। इसकी प्लानिंग करने में हम भी आपकी मदद कर रहे हैं, जिसके लिए आप नीचे दी गई डिटेल को ध्यान से पढेंगे।
जगह की जरूरत
अगर आप बनाना पाउडर मेकिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करना चाहते हैं तो आपके पास करीब 1000 स्क्वायर फीट से लेकर 1500 स्क्वायर फीट की जरूरत होगी।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
अगर आप बनाना पाउडर बनाने की यूनिट सेटअप करना चाहते हैं। तो आपको अपना Business Registration, GST Number, Udyam Registration, FSSAI License, IEC, Trade License आदि लेना जरूरी है।
केला पाउडर बनाने का रॉ मैटेरियल
केला पाउडर बनाने के लिए आपको केला पाउडर और उसके पैकेजिंग का मटेरियल खरीदने की जरूरत होती है, आपको इन्हें इकट्ठा कर लेना है।
पाउडर बनाने की मशीन
केले का पाउडर बनाने के लिए कई प्रकार की मशीनरी की आवश्यकता होती है जिसमें केला उबालने के लिए जैकेट वेसल, केले को धोकर साफ करने के लिए फ्रूट वॉशर, केले को छोटे-छोटे टुकड़े में काटने के लिए स्लाइसर मशीन, पाउडर में बदलने के लिए पलवरीजर, पाउडर को सुखाने के लिए ड्रायर और पैकेजिंग मशीन की आवश्यकता होती है।
केले की पाउडर बनाने की बिजनेस की लागत
अगर आप कला पाउडर बनाने का पूरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सेटअप करना चाहते हैं तो आपके पास करीब 7 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक के इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से भी लोन प्राप्त करके इसे शुरू कर सकते हैं। अगर आप पहली बार इस बिजनेस को कर रहे हैं तो पहले आप 100 किलो कच्चे केले खरीद कर खुद का छोटा बिजनेस शुरू करके ट्राई करके देखें।
केला पाउडर के बिजनेस में कमाई
अगर आप कला पाउडर बनाने का बिजनेस करते हैं तो आपको इसमें अच्छे खाते कमाई हो सकती है। 1 किग्रा केले का पाउडर बनाने के लिए आपके करीब 4 किलोग्राम कच्चे केले की आवश्यकता होती है। 1 किग्रा पाउडर बनाने के लिए आपके करीब 160 रुपए की लागत आती है। इस लागत में कच्चे केले का खर्चा, ट्रांसपोर्टेशन, मजदूरी और अन्य सभी खर्च को शामिल किया गया है। इसके बाद आप इस पाउडर को ठोक के भाव ₹300 से लेकर ₹400 किलो के भाव बेच सकते हैं तो वही रिटेल में इसका प्राइस ₹700 से लेकर ₹1000 किलो तक भी होता है।
इसे भी पढ़े – 5 लाख रुपए में शुरू कर दीजिए पनीर बनाने की फैक्ट्री, हर महीने होगी ₹100000 की कमाई
इसे भी पढ़े – बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, हर महीने ₹100000 से लेकर कमा सकते हैं एक करोड रुपए भी
इसे भी पढ़े – सिर्फ ₹300000 की लागत में लगा लीजिए यह छोटी सी स्कूल यूनिफॉर्म फैक्ट्री, हर महीने होने लगेगी ₹40000 की कमाई