Best Nut Bolt Manufacturing Business Ideas : 6 लाख रूपये की मशीन लगाकर शुरू कर दीजिये अपनी फैक्ट्री, हर महीने होगी 2 लाख रूपये की सूखी कमाई

Best Nut Bolt Manufacturing Business Ideas : आपके घर में भी नट बोल्ट तो कहीं ना कहीं काम आते ही होंगे। चलिए जानते हैं कि नट बोल्ट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं और इसमें कितना मुनाफा होता है।

Best Nut Bolt Manufacturing Business Ideas

नट बोल्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले इसके बारे में थोड़ी जानकारी होना जरूरी है। कई प्रकार के नट बोल्ट होते हैं जैसे कैरिज बोल्ट, लॉन्ग नट, स्टड बोल्ट, विंग नट, वर्गाकार और हेक्स नट, मशीन स्क्रू बोल्ट आदि आप इनको बनॉने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सेटअप कर सकते हैं। जहां पर अलग-अलग साइज अलग-अलग रंगों में अलग-अलग आकार के नट बोल्ट बनाए जाते हैं, जिनके अलग-अलग जगह पर उपयोग होते हैं।

जब भी आप नट बोल्ट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करें तो सबसे पहले इसके उपयोग और इसकी संभावना को जरूर तलाश ले। साथ ही अपने मार्केट को जरूर रिसर्च कर ले ताकि बिजनेस शुरू करने के बाद आपको नुकसान नहीं उठाना पढ़े। अगर आप जहां पर रहते हैं या जहां पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वहां पर इस प्रकार का कोई भी बिजनेस नहीं कर रहा है तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

नट बोल्ट बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

अगर आप नट बोल्ट बनॉने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उद्योग रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। साथ ही आपका जीएसटी लाइसेंस भी लेना होगा इसके अलावा फैक्ट्री लाइसेंस और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लोकल अथॉरिटी से आपको लेना होगा।

Best Nut Bolt Manufacturing Machine ख़रीदे

अगर आप नट बोल्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी मशीनों की जरूरत होती है। जिसमें तार खींचने वाली मशीन, नट टाइपिंग मशीन, बोल्ट बनॉने वाली मशीन, पिटिंग मशी,न धागा रोलिंग मशीन, हेडिंग मशीन, नट बोल्ट पैकेजिंग मशीन आदि प्रमुख है। आप यह मशीन अपने शहर के बड़ी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में जाकर चेक कर सकते हैं या फिर इंडिया मार्ट पर भी सर्च कर सकते हैं।

Raw Materials for Nut Bolts

नट बोल्ट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ने वाली है। यह रॉ मैटेरियल थर्मो मेकैनिकली ट्रीटेड जिसे टीएमटी के नाम से जाना जाता है उसका बना होता है। इसका साइज 6 mm से लेकर 18 mm तक हो सकता है। नट बोल्ट के लिए जो रॉ मटेरियल होता है वह आपको ₹60 प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। इसके साथ ही आपको नट बोल्ट बनॉने के लिए माइल्ड स्टील रॉड पैकेजिंग मैटेरियल की भी आवश्यकता होती है। आप इसके लिए ट्रेड इंडिया और इंडियामार्ट जैसी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Investment and Profit

नट बोल्ट फैक्ट्री का पूरा सेटअप करने के लिए आपको बहुत मोटे इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। यहां पर अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीन का सेटअप करना चाहते हैं तो उसकी कीमत ₹6 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक भी हो सकती है।

आप अपनी जरूरत के अनुसार छोटी या बड़ी मशीन लगा सकते हैं साथ ही आपको लगभग 5 लाख रुपए का कच्चा माल खरीदना होता है साथ ही आपके पास बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अलग से 8 से 10 लाख रुपए होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सभी पैसा नहीं है तो आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करें और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेकर बिजनेस की शुरुआत करें।

इस बिजनेस में आपकी कितनी कमाई होगी यह आपके प्रोडक्शन कैपेसिटी और आपकी लागत पर निर्भर करता है यहां पर आराम से आप जितना भी लागत लगते हैं उसका 20% प्रॉफिट आपको आराम से होता है। उदाहरण के लिए अगर आप 10 लाख रुपए के नट बोल्ट हर महीने तैयार करते हैं तो आपका प्रॉफिट सभी प्रकार के खर्च और मजदूरों की सैलरी निकालने के बाद ₹200000 आराम से हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – ना दुकान की जरुरत ना मशीन की जरुरत, हर घर बैठे कमाए ₹55000 महिना, जाने इस बिजनेस की पूरी डिटेल

इसे भी पढ़े – महिलाएं घर बैठे करे रोजाना 4 घंटे काम, गाँव हो या शहर मिलेगी 50 हजार रूपये की सैलरी

इसे भी पढ़े – 1 रुपया भी नहीं करना होगा खर्च, घर बैठे शुरू कर सकते है 5 सुपरहिट बिज़नस

Leave a Comment