Black Wheat Farming Business : काले गेहूं की खेती से रातोंरात अमीर बनेंगे किसान! जानें इसकी खासियत और फायदे!

Black Wheat Farming Business : परंपरागत खेती का तरीका छोड़कर नए अंदाज में खेती करके आप करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं। यहां पर हम आपको काले गेहूं की खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे काला धन भी कहा जाता है। इंटरनेट पर आप काले गेहूं के बारे में सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह बहुत कीमती होता है। सामान्य गेहूं की तुलना में काला गेहूं चार गुना ज्यादा रेट पर बिकता है।

आज हम यहां पर काले गेहूं की खेती कैसे करनी है, कितना मुनाफा होगा, कितना इन्वेस्टमेंट होगा और इसको लेकर क्या अपॉर्चुनिटी है, इसकी चर्चा करेंगे।

Black Wheat Farming Business

गेहूं की खेती बहुत सारे किसान करते हैं, लेकिन अब आप काले गेहूं की खेती करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। खेती करने वाले सभी किसान भाइयों के लिए कमाई करने का यह सुनहरा मौका है। अगर आपके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है, तो आप किराए पर खेत लेकर भी इसमें यह खेती कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा।

कब शुरू होती है काले गेहूं की खेती?

काले गेहूं की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए नमी वाली जमीन होना आवश्यक है, क्योंकि यह रबी के मौसम वाली फसल है। ऐसे में नवंबर के महीने में बुवाई का कार्य किया जाता है। इसकी वजह से अच्छी पैदावार प्राप्त होती है। काले गेहूं की बात करें तो इसमें एंथोसाइएनिन पिगमेंट की मात्रा लिमिट से ज्यादा होती है। इसी कारण से यह काले रंग का दिखाई देता है। काले गेहूं में एंथोसाइएनिन की मात्रा 40 से 140 पीपीएम होती है। यही कारण है कि यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक प्रवृत्ति का होता है।

कैसे करते हैं काले गेहूं की खेती?

काले गेहूं की खेती करने के लिए आपको नमी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। खेती करने के लिए आपको किसी विशेष तकनीक की आवश्यकता नहीं है। यहां पर सामान्य तरीके से खेती की जाती है। इसको लेकर किसी भी रॉकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है। सभी किसान भाई जिस प्रकार से सामान्य गेहूं की खेती करते हैं, उसी प्रकार से काले गेहूं की खेती की जाती है।

काले गेहूं के फायदे

काले गेहूं में बेहतरीन पौष्टिक तत्व होते हैं और इसमें आयरन की मात्रा भी प्रचुर होती है। इसी कारण से यह स्वास्थ्य के हिसाब से बहुत अच्छा माना जाता है।

  • अगर आपके शरीर में खून की कमी है, तो यह काला गेहूं आपके लिए अच्छा होता है।
  • काला गेहूं कैंसर, ब्लड प्रेशर, मोटापे और शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
  • अगर आप काला गेहूं नियमित रूप से खाते हैं, तो कभी खून की कमी नहीं होती है और आपकी आंखों की रोशनी भी बहुत तेज होती है।

काले गेहूं की खेती से कमाई

  • काले गेहूं की जब आप खेती करेंगे तो आपको ज्यादा पैदावार प्राप्त होती है। बाजार में काले गेहूं की कीमत भी ₹7000 से लेकर ₹8000 प्रति क्विंटल होती है। नॉर्मल गेहूं का भाव इस समय ₹3000 प्रति क्विंटल होता है।
  • अगर आप एक बीघा में काले गेहूं की खेती करते हैं, तो 10 से लेकर 15 क्विंटल तक काले गेहूं की पैदावार आपको प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप इसे ₹8000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचते हैं, तो आपको आराम से बहुत अच्छी कमाई हो जाती है।

इसे भी पढ़े – कम इन्वेस्टमेंट में शुरू साल होने वाले यह पांच बिजनेस है कमाल, लाखों कमाने के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इनवेस्टमेंट

इसे भी पढ़े – ₹2 लाख में कौन-से बिजनेस देंगें तगड़ा मुनाफा? जानें 5 छोटे शॉप आइडिया!

इसे भी पढ़े – मोबाइल से घर बैठे रोजाना करें कैप्चा टाइपिंग का काम, रोजाना होगी 712 रुपए की कमाई

Leave a Comment