DeepSeek AI: DeepSeek का नाम इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। एक छोटी सी कंपनी एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो लेकर आती है। इसके लॉन्च होते ही पूरी दुनिया में हड़कंप मच जाता है। अमेरिका जैसे बड़े देश के स्टॉक मार्केट हिल जाते हैं और Nvidia जैसी बड़ी कंपनी को 600 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसकी वजह से बहुत ज्यादा परेशान है। निश्चित रूप से DeepSeek कंपनी ने तहलका मचा दिया है।

क्या आपको पता है कि DeepSeek नाम की यहां कंपनी क्या है इसने कैसे अपनी शुरुआत की और कैसे अचानक इतनी सुर्खियों में आ गई है लिए इसके बारे में जानते हैं।
DeepSeek – R1 क्या है?
DeepSeek एक चाइनीज कंपनी है, जिसे कुछ समय पहले ही DeepSeek v3 वर्जन लॉन्च किया था लेकिन अब इन्होंने DeepSeek R1 नाम से एक नया लॉन्ग लैंग्वेज मॉडल लांच कर दिया है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की सहायता से आप मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज, कोडिंग जैसे कई प्रकार के एक्सपर्ट कार्य आसानी से कर सकते हैं। पहले से ही मार्केट में धूम मचा रहे Open AI के मॉडल 01 के साथ इसकी कांटे की टक्कर हो रही है लेकिन प्राइसिंग के मामले में DeepSeek Open AIसे 90% से भी ज्यादा सस्ता है।
कंपनी द्वारा जो DeepSeek R1 को लेकर जानकारी मिली है उसके अनुसार यह एक ओपन सोर्स टूल है। आप इसका बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके API का भी डेवलपर लोग बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं। जैसे ही DeepSeek R1 लांच हुई है दुनिया पर के शेयर मार्केट में भारी नुकसान देखने को मिला है। अभी तक DeepSeek R1 के माध्यम से आप फोटो और वीडियो बनाने का काम नहीं कर सकते हैं लेकिन आप दुनिया भर की कुछ पॉपुलर लैंग्वेज जैसे हिंदी इंग्लिश चाइनीस अंग्रेजी आदि में कोई भी सवाल जवाब पूछते हैं तो आपको बहुत ही सटीक आंसर मिलता है।
कब हुई डीपसीक की शुरुआत
DeepSeek कंपनी 2023 में ही लॉन्च हुई है और इनके फाउंडर का नाम लियांग वेनफैंग है। पिछले कुछ समय में यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल में बहुत ही कॉम्पिटेटिव रूप से सामने आई है। इन्होंने जो अपना R1 मॉडल लॉन्च किया है इसमें आप कठिन से कठिन मैथमेटिक्स कोडिंग के कार्य आसानी से पूरे कर सकते हैं। इस टूल की वजह से जो दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां है जैसे Open AI, गूगल, सिलिकॉन वैली बहुत ज्यादा परेशान चल रही है।
OpenAI और DeepSeek में कांटे की टक्कर
अभी तक ऐसा लग रहा था कि Open AI के Chat GPT को कोई टक्कर नहीं दे सकता है लेकिन DeepSeek ने आकर हलचल मचा दी है और लोग इसके किफायती होने की वजह से बहुत तेजी से इसके साथ जुड़ रहे हैं। बात करें Open AI की तो यहां पर 4000 लोगों की टीम दिन-रात काम कर रही है। वही बात करें DeepSeek की तो यह मात्र 200 लोगों की टीम के साथ काम कर रहे हैं।
Nvidia को हुआ अरबों का नुकसान
एनवीडीया जैसी बड़ी चिप निर्माता कंपनी को बहुत नुकसान हुआ है। ओपन एआई अपने सभी टूल्स को मैनेज करने के लिए 16000 एनवीडीया चिप का इस्तेमाल करता हुआ आ रहा है। जबकि DeepSeek कंपनी ने मात्र 200 चिप का इस्तेमाल करके यह काम पूरा कर लिया है। इसी की वजह से nVidia कंपनी को भारी नुकसान होता हुआ बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़े – कॉपी पेस्ट से होगा कमाई का दंगल, रोजाना 3 घंटे में ₹850 अकाउंट में
इसे भी पढ़े – घर बैठे 50 हजार रूपये लगाकर शुरू करे यह बिजनेस, मोबाइल से होगी हर साल 50 लाख की कमाई
इसे भी पढ़े – यह बिजनेस शुरू करने के बाद नहीं होगी नौकरी की जरुरत, हर महीने होगी लाख रूपये की कमाई