Business Idea: आज हम आपको ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाले हैं जो आपके बेरोजगारी की समस्या को दूर कर देगा। बस आपको इस बिजनेस के लिए मार्केट में जगह तलाश करनी होगी। आज हम आपको 5-7 मशीनों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिनकी मार्केट में टोटल कीमत ₹60000 के करीब है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं है, बल्कि आप कहीं पर भी इन मशीनों का सेटअप लगा सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे यूनिट बिजनेस आइडिया बताएंगे इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसमें बहुत ही कम लोग काम करते हैं।
Embossing Business Idea
आज जिस बिजनेस आइडिया के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह उभार वाली एम्बोसिंगिंग है। इसे हम एम्बोसिंग के नाम से जानते हैं। बहुत सारे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट सेक्टर, कॉरपोरेट सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर में कभी ना कभी एम्बोसिंग की आवश्यकता जरूर होती है। एम्बोसिंगिंग के ऑप्शन तो आपको हर जगह बहुत मिल जाते हैं लेकिन एम्बोसिंग के ऑप्शन बहुत कम है।
एम्बोसिंग की दुकान आपको बहुत कम मिलेगी क्योंकि इसकी जरूरत कभी-कभी पड़ती है, लेकिन इसमें बहुत अच्छा मुनाफा है। बहुत कम दुकान आपने देखी होगी या नहीं देखेंगे जिसके ऊपर एम्बोसिंग का काम किया जाता है, ऐसा लिखा हो ऐसे में आप यह दुकान ओपन करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
कौन-कौन सी मशीन लगानी होगी?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सात मशीन आपको लगानी होती है। इसके लिए हम आपको लिस्ट दे रहे हैं।
- High quality leather embossing machine
- New Embossing Manual Leather Paper Wood Machine
- Multi-function Small Hot Stamping Machine Thermal Printing Machine
- Digital Hot Foil Stamping Machine
- Handheld Leather Stamping Machine
कौन कर सकता है यह बिजनेस
स्टूडेंट जो पार्ट टाइम, फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है। पढ़ाई चलने के दौरान आप बचे हुए समय में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाद में जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाए तो आप इसे फुल टाइम शुरू कर सकते हैं।
अगर आप एक महिला है और थोड़ा बहुत मशीन को ऑपरेट करना जानती हैं तो कर सकती है। मशीन ऑपरेट करना सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप यूट्यूब से वीडियो देखकर मशीन को ऑपरेट करना सीख सकती हैं।
अगर आप रिटायर्ड कर्मचारी हैं तो किसी एक लोकेशन पर या दुकान सेटअप करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी स्टाफ और अन्य व्यक्ति को रखने की आवश्यकता नहीं है। आप अकेले भी आराम से इस बिजनेस को कर सकते हैं।
कितना मुनाफा हो सकता है?
इस बिजनेस में कितना मुनाफा होगा यह आपको तय करना होता है। यहां पर मशीन खरीदने का पैसा तो आपका फिक्स लगेगा। लेकिन इसे तैयार किया कि प्रोडक्ट का कोई एमआरपी नहीं होता है। आप अपने कस्टमर के अकॉर्डिंग चार्ज कर सकते हैं और बहुत मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – इस दिवाली पर लीजिए एलआईसी की यह पॉलिसी, लाखपति बनने के लिए रोजाना करना होगा 45 रुपए का इन्वेस्टमेंट
इसे भी पढ़े – सीनियर सिटीजन शुरू कर सकते हैं यह 5 नए बिजनेस, बिना मेहनत के होगी करोड़ो की कमाई
इसे भी पढ़े – यूट्यूब से शुरू करें यह कमाल का बिजनेस हर महीने होगी घर बैठे लाखों की कमाई