Girls Training Scheme : 14 – 18 साल की लड़कियों को मिलेगी जॉब के लिए ट्रेनिंग, सरकार की नई योजना जल्द होगी शुरू

Girls Training Scheme : भारत सरकार द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है। अब इसी तर्ज पर एक नई योजना को शुरू किया जा रहा है। इसमें 14 से 18 साल की लड़कियों को स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से लड़कियों को गैर-पारंपरिक नौकरियों के लिए तैयार किया जाएगा, जिसकी वजह से भारत के अंदर वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह योजना जल्द ही पहले चरण में देश के 27 अलग-अलग जिलों में शुरू की जाएगी, और उसके बाद में आने वाले दूसरे और तीसरे चरण में इसका विस्तार किया जाएगा।

Girls Training Scheme पारंपरिक नौकरी क्या है?

इस प्रकार की नौकरी में पुरुषों की भागीदारी बहुत ही ज्यादा होती है, जबकि महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 25% होती है। इसलिए सरकार गैर-पारंपरिक नौकरियों में लड़कियों और महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के लिए और उनके सशक्तिकरण के लिए नई योजना का शुभारंभ कर रही है, जिसके अंतर्गत 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही उनकी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर के नजदीक के ट्रेनिंग सेंटर पर स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना की वजह से लड़कियों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही आसानी से रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। या फिर लड़कियां चाहे तो इस प्रशिक्षण का उपयोग अपने खुद के रोजगार को शुरू करने के लिए कर सकती हैं।

27 जिलों से योजना की शुरुआत

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव की तरफ से जो जानकारी आ रही है, उसके अनुसार पहले चरण में दो-तीन सप्ताह में इस योजना की शुरुआत जल्दी ही होने वाली है। इसमें आपको डिजिटल स्किल, डिजिटल मार्केटिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी स्किल सिखाई जाएगी, जो गैर-पारंपरिक नौकरी दिलवाने के लिए बहुत उपयोगी होती है। इस वजह से ऐसे क्षेत्रों में भी महिलाओं की भागीदारी अब पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ जाएगी।

आगे मिली जानकारी के अनुसार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत देशभर के 27 जिलों में 14 से 18 वर्ष की बालिकाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए जो ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाते हैं, वहीं पर गैर-पारंपरिक भूमिकाओं के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

दोनों मंत्रालय मिलकर चलाएंगे योजना

दोनों मंत्रालय मिलकर इस योजना को संचालित करने वाले हैं। इसके लिए जल्द ही एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें यह डिसाइड किया जाएगा कि इस योजना की शुरुआत किस प्रकार से की जा सकती है। भारत के अंदर जो वर्किंग में पावर है, उसमें महिलाओं की कैपेसिटी और भागीदारी को बढ़ाने के लिए सरकार उच्च स्तर पर जल्द ही इस योजना को शुरू करने वाली है। ऐसे में अगर आप स्कूल में पढ़ने वाली बालिका हैं, तो जल्द से आपको तैयार रहना है। योजना शुरू होने के बाद हम जल्द ही आपको इसके बारे में अपडेट देंगे।

इसे भी पढ़े – घर बैठे से आयुष्मान एप से 2 मिनट में बनेगा यह स्वास्थ्य कार्ड, जाने इसके दस्तावेज और स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

इसे भी पढ़े – कॉलेज पास आउट होते ही मिलेंगे करोड़ के पैकेज, सिर्फ इस कोर्स में लेना होगा एडमिशन

इसे भी पढ़े – 10वीं पास 12वीं पास उम्मीदवारों को मिलेगी 35000 रुपए सैलरी वाली वर्क फ्रॉम होम जॉब, जल्दी से करें आवेदन

Leave a Comment