Join whatsapp group Join Now

Gold Price Today: सोने चाँदी की कीमतों में मची हलचल, इन शहरों में बदल गए 24 और 22 कैरेट सोने की कीमतें

Gold Price Today: गोल्ड में हर कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है, क्योंकि इसकी वजह से बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। आजकल गोल्ड की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही है जब शादियों का सीजन त्यौहार का सीजन शुरू हो जाता है तो गोल्ड की कीमत का असर बढ़ाना शुरू हो जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की डिमांड को देखते हुए इसकी कीमत लगातार बढ़ती रहती है।

Gold Price Today: सोने चाँदी की कीमतों में मची हलचल, इन शहरों में बदल गए 24 और 22 कैरेट सोने की कीमतें

अगर आप अपना कमाया गया पैसा एक सुरक्षित जगह में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो गोल्ड आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। गोल्ड में बहुत ज्यादा कीमतें कम या ज्यादा नहीं होती है, लेकिन आपको नियमित रूप से एक अच्छा रिटर्न मिलता रहता है। आईए जानते हैं आज भारत में गोल्ड का क्या भाव चल रहा है

भारत में बढ़ रहे है सोने के दाम

भारत में गोल्ड की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह से इसका भाव भी बढ़ रहा है। लोग सिर्फ इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा नहीं खरीदते हैं बल्कि ज्वेलरी के रूप में भी गोल्ड खरीद रहे हैं। लोग इसलिए गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि एमरजैंसी सिचुएशन में गोल्ड बेचकर उन्हें आसानी से अच्छा पैसा मिल जाता है। अभी इस समय त्यौहार का सीजन खत्म हो चुका है लेकिन शादियों का सीजन जोर पकड़ने की वजह से अब गोल्ड की कीमत धीरे-धीरे वापस बढ़ रही है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

गोल्ड की कीमत उसकी शुद्धता के आधार पर तय होती है। जितना ज्यादा शुद्ध गोल्ड होता है उतनी ही अच्छी उसकी कीमत होती है। यहां पर हम भारत के कुछ प्रमुख शहरों की गोल्ड की कीमत की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं। यहां पर आपको 1 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड और 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत की डिटेल दी जा रही है।

शहर22 कैरेट (₹)24 कैरेट (₹)
चेन्नई7,4518,124
मुंबई7,4518,124
दिल्ली7,4668,139
कोलकाता7,4518,124
बेंगलुरु7,4518,124
हैदराबाद7,4518,124
केरल7,4518,124
पुणे7,4518,124
वडोदरा7,4568,129
अहमदाबाद7,4568,129
जयपुर7,4668,139
लखनऊ7,4668,139
कोयंबटूर7,4518,124
मदुरै7,4518,124
विजयवाड़ा7,4518,124
पटना7,4568,129
नागपुर7,4518,124
चंडीगढ़7,4668,139
सूरत7,4568,129
भुवनेश्वर7,4518,124

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना कितना सही है

गोल्ड में दुनिया भर में सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट किया जाता है। इस वजह से इसे बहुत सुरक्षित माना जाता है। गोल्ड में निवेश करने पर आर्थिक इन्वेस्टमेंट कभी भी अचानक से बहुत ज्यादा कम या ज्यादा नहीं होता है। इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता है। डिजिटल गोल्ड में भी आप चाहे तो इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार से आपका इन्वेस्टमेंट करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। उसके अलावा सरकार द्वारा समय पर गोल्ड बॉन्ड स्कीम भी शुरू की जाती है, जिसमें आप फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल या फिर पेपर गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करते हैं।

चांदी की कीमतें

1 किलोग्राम चांदी की कीमत इस समय 96500 रूपये किलोग्राम के करीब चल रही है। भारत के लगभग सभी शहरों में इस दाम से ₹100 कम या ₹200 ज्यादा का भाव आपको देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़े – इस प्राइवेट बैंक के साथ मिलकर शुरू करे छोटा बिजनेस, हर महीने होगी ₹25000 महीने की कमाई

इसे भी पढ़े – ₹20000 से कम बजट में सेटअप कर दीजिए दो मशीन का, रोजाना होगी ₹3000 की कमाई

इसे भी पढ़े – अमेज़न से घर बैठे पैसे कमाने का सुपरहिट तरीका, ऐसे होगी लाखों की कमाई

Leave a Comment