High Return Mutual Fund: म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको तभी फायदा मिलता है। जब आप बहुत लंबे समय तक इन्वेस्ट करते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो पिछले 27 साल से बहुत अच्छा रिटर्न देने में कामयाब हुआ है। किसी भी प्रकार की म्युचुअल फंड स्कीम में आपको फायदा तभी होता है। जब बहुत अच्छा रिटर्न आपको मिल रहा हो, इस म्युचुअल फंड में अब तक इन्वेस्ट करने वाले किसी भी इन्वेस्टर को घाटा नहीं हुआ है।
जब लंबे समय तक आप इस प्रकार के म्युचुअल फंड में निवेश करते रहते हैं तो आपको इसकी वजह से बहुत अच्छा फायदा मिलता है। आईए जानते हैं इस म्युचुअल फंड के बारे में।
High Return Mutual Fund
जिस म्युचुअल फंड के बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। उसका नाम JM Value Fund है। पिछली 27 साल से यह म्युचुअल फंड अब तक बहुत अच्छा रिटर्न देने में कामयाब हुआ है। 2 जून 1997 को यह लॉन्च हुआ था तब से लेकर आप तक 17.78 प्रतिशत का चक्रवर्ती ब्याज दे चुका है। जिसका मतलब है कि आपने अगर इसकी लांचिंग के समय कोई भी अमाउंट इन्वेस्ट किया है तो वह 87 गुना बढ़ चुका है।
1 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करने पर कितना रिटर्न मिला
जेएम वैल्यू फंड में अगर आप ₹100000 का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो पिछले 1 साल में इतने 54.29% का रिटर्न दिया है। ऐसे में 1 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशी 1.54 लाख रुपए बन जाती है।
तीन साल इन्वेस्टमेंट पर कितना रिटर्न मिल रहा है?
अगर आप 3 साल के लिए ₹100000 का अमाउंट इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपका टोटल अमाउंट 2.13 लाख रुपए बन जाता है। ऐसे में आपको कल 28.77% का कंपाउंड इंटरेस्ट इस पर मिला है।
5 साल के लिए निवेश करने पर
अगर आप ₹100000 का फंड इसमें 5 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 27.3% का रिटर्न सालाना मिल चुका है। ऐसे में 5 साल के अंदर आपका रिटर्न 3.34 लाख मिलता है।
शुरुआत से लेकर अब तक कितना रिटर्न मिला
जब से इस म्युचुअल फंड की शुरुआत हुई है अगर आप उसे एवरेज निकले तो ₹100000 की इन्वेस्ट की गई राशि 87.83 लाख रुपए में बदल चुकी है। ऐसे में इस म्युचुअल फंड का टोटल CAGR 17.78% है जो स्टॉक मार्केट के CAGR से भी ज्यादा है।
डिस्क्लेमर: क्योंकि स्टॉक मार्केट बाजार के अधीन चलता है ऐसे में इसमें आपकी जमा की की राशि कम या ज्यादा हो सकती है। आपको सोच समझ कर ही म्युचुअल फंड अथवा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना है। आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई राशि स्टॉक मार्केट में निवेश की जाती है। आपको अपने म्युचुअल फंड एडवाइजर से किसी भी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से पूछने के बाद ही म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहिए। हम सिर्फ यहां पर जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
इसे भी पढ़े – पेट्रोल के इस बिजनेस से आपको होगी लाखों रुपए की कमाई, नहीं खोलना होगा पेट्रोल पंप
इसे भी पढ़े – किसानों को मिल गया लखपति बनने का सीक्रेट फार्मूला, इस फसल की खेती करके अब कमाएंगे लाखों रुपए
इसे भी पढ़े – 2000, 3000, 5000 रुपये की SIP से कितने साल में बनेंगे एक करोड रुपए, समझे पूरा गणित