Highest SIP Return: एसबीआई म्युचुअल फंड में अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। एसबीआई म्युचुअल फंड एक ऐसा इक्विटी फंड है जहां पर SIP करने पर आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है। एसबीआई की म्युचुअल फंड की स्कीम कि हम बात कर रहे हैं उसका नाम एसबीआई कंजप्शन अपॉर्चुनिटी फंड है।
अगर आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का उपयोग करके हर महीने इस म्युचुअल फंड में ₹2000 का निवेश करते हैं तो 25 साल में इसकी वैल्यू 1.25 करोड रुपए से भी ज्यादा हो जाती है। आइये इस पूरे गणित को ध्यान से समझते हैं।
SBI Consumption Opportunities Fund क्या है?
यह है एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसके अंतर्गत ग्राहकों के रिटर्न को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है। लंबे समय तक अगर इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको बहुत ही तगड़ा रिटर्न मिलता है। अगर आप SIP के माध्यम से रेगुलर इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो आगे चलकर आपके लिए बहुत बड़ा फंड इकट्ठा हो सकता है।
कैसे बनेंगे ₹2000 के SIP 1.26 करोड़
अगर आप एक सामान्य नौकरी करते हैं लेकिन उसमें ₹2000 की SIP कर सकते हैं तो आगे चलकर आप करोड़पति बन सकते हैं। ₹2000 का इन्वेस्टमेंट अगर आप हर महीने करते हैं तो इसके लिए पूरा कैलकुलेशन हम आपको नीचे बता रहे हैं। उसके हिसाब से आपको रिटर्न मिलता है। एसबीआई कंजप्शन ऑपच्यरुनिटीज फंड के रेगुलर प्लान में आपको यह ₹2000 की एसआईपी करनी है।
- मंथली SIP: 2000 रुपये
- निवेश की अवधि: 25 साल
- 25 साल में टोटल इन्वेस्टमेंट: 6 लाख रुपये
- सालाना रिटर्न: 20.05%
- 25 साल बाद फंड वैल्यू: 1,26,14,641 रुपये
अलग-अलग अवधि में शानदार रिटर्न
अगर आप इस SIP में 3 साल 5 साल या अलग-अलग अवधि के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। आइये इसका पूरा गणित नीचे देखते हैं।
- 3 साल में SIP सालाना रिटर्न: 31.73%
- 5 साल में SIP सालाना रिटर्न: 30.70%
- 10 साल में SIP सालाना रिटर्न: 20.67%
- 15 साल में SIP सालाना रिटर्न: 19.78%
- 20 साल में SIP सालाना रिटर्न: 20.08%
- 25 साल में SIP सालाना रिटर्न: 20.05%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर भी मिलता है अच्छा रिटर्न
अगर आप इस म्युचुअल फंड में एक साथ लम सम अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं तो इसकी वजह से भी आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। जितने लंबे समय के लिए आप इन्वेस्ट करते हैं उतना ही ज्यादा रिटर्न आपको मिलता है।
- निवेश पर 3 साल में सालाना रिटर्न : 25.57%
- लम्पसम निवेश पर 5 साल में सालाना रिटर्न : 25.15%
- लम्पसम निवेश पर 10 साल में सालाना रिटर्न : 17.72%
- लम्पसम निवेश पर 15 साल में सालाना रिटर्न : 21.29%
- लम्पसम निवेश पर 20 साल में सालाना रिटर्न : 20.52%
डिस्क्लेमर: हमने आपके ऊपर जो भी जानकारी उपलब्ध करवाई है। वह एजुकेशन के देते थे दी है हम किसी भी प्रकार से आपको इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं देते हैं। म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट की गई राशि स्टॉक मार्केट कम ज्यादा होने पर निर्भर करती है। निवेश करने से पहले अपने म्युचुअल फंड एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़े – मोमबत्ती के बिजनेस में महिलाओं को है कमाई का अच्छा मौका, स्टार्टअप शुरू करके हर महीने कमा सकती है लाखों रुपए
इसे भी पढ़े – अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर कैसे शुरू करें बिजनेस, जाने इसके इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट का गणित
इसे भी पढ़े – ₹20000 की सैलरी वाले कैसे बनेंगे करोड़पति, जाने स्टेप बाय स्टेप कैलकुलेशन