Home Loan EMI Calculator : अपना घर खरीदने अथवा उसे बनाने का सपना हर किसी का होता है। घर खरीदने के लिए अक्सर पैसा कम पड़ जाता है, तो हम होम लोन लेना पसंद करते हैं। अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर हम आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप 10 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं, तो उसकी कितनी किस्त बनेगी और कितना आपको ब्याज देना होगा, यह आपको पहले से पता होना जरूरी है।
आज इस आर्टिकल में हम होम लोन EMI कैलकुलेटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। जानते हैं इसके बारे में सभी प्रकार की डिटेल।
Home Loan EMI Calculator क्या है?
आप घर खरीदने या घर बनाने के लिए बैंक से जो लोन लेते हैं, उसे हम होम लोन के नाम से जानते हैं। आप इस लोन को आसान मासिक किस्तों के रूप में ब्याज के साथ वापस जमा करवाते हैं। इसे हम होम लोन की EMI कहते हैं।
बैंक कैसे देता है आपको होम लोन?
किसी भी बैंक में जब आप होम लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपकी कमाई और सिबिल स्कोर के आधार पर तय करता है कि आपको कितना होम लोन मिलना चाहिए। इसके साथ ही, आप जो प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, उसकी कीमत के आधार पर भी आपको होम लोन दिया जाता है। आपकी फाइनेंशियल स्थिति का जायजा लेने के बाद ही बैंक आपको होम लोन देता है।
होम लोन लेने के लिए पात्रता
- भारत में सिर्फ भारतीय नागरिक को ही होम लोन मिलता है।
- होम लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से अधिक होना जरूरी है।
- जिस प्रॉपर्टी के लिए होम लोन ले रहे हैं, उसके सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
- इसके साथ ही, आप पहले कभी किसी बैंक के डिफॉल्टर न रहे हों।
10 लाख रुपए के होम लोन की 10 साल की किस्त कितनी बनेगी
अगर आप 10 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं और इसे 10 साल की मासिक किस्तों में चुकाते हैं, तो अलग-अलग बैंकों के आधार पर किस्तें अलग-अलग हो सकती हैं। यहां पर हम एक उदाहरण की सहायता से 10 लाख रुपए के होम लोन कैलकुलेटर की जानकारी दे रहे हैं।
मान लीजिए, आप किसी बैंक से 10 लाख रुपए का होम लोन प्राप्त करते हैं और आपको इस होम लोन पर हर साल 8% का ब्याज देना है। 10 साल के लिए आप इसे 120 किस्तों में चुकाने वाले हैं, तो आपको हर महीने 12,133 रुपए की किस्त चुकानी होगी। इस अवधि में आपको कुल 4,55,932 रुपए का ब्याज चुकाना होगा। इस प्रकार, आप 10 लाख रुपए का लोन लेकर कुल 14,55,932 रुपए की रकम बैंक को चुकाते हैं।
ब्याज दर पर निर्भर करेगी किस्त
होम लोन के लिए आपके क्राइटेरिया के आधार पर आपको 8% अथवा 9% सालाना के हिसाब से होम लोन मिलता है। इसी ब्याज दर के आधार पर ही किस्तों की कैलकुलेशन होती है। अगर आपकी ब्याज दर ज्यादा होगी, तो आपकी मासिक किस्त ज्यादा होगी, वहीं ब्याज दर कम होने पर आपकी मासिक किस्त कम होगी।
इसे भी पढ़े – ई-रिक्शा की मदद से शुरू कर दीजिये यह धमाकेदार बिजनेस, हर महीने होगी 1.20 लाख रूपये की कमाई
इसे भी पढ़े – महिला ने निकाला हटके बिज़नस का आईडिया, सरकार से लोन लेकर कमा रही है 50 हजार रूपये महिना
इसे भी पढ़े – चिप्स के पैकेट यह चीज मिलाकर बेचना कर दीजिये शुरू, 20 रूपये का पैकेट बिकेगा 100 रूपये में, कमाई 1.5 लाख महिना