Honey Bee Farming Business : मधुमक्खी को देखते ही भले हमें डर लगने लग जाता है लेकिन इसी के द्वारा बनाया गया शहद हमें खाने में बहुत पसंद होता है। मधुमक्खी पालन का बिजनेस प्राचीन काल से ही भारत में किया जाता रहा है। आज भी इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और आप इस बिजनेस को शुरू करके बहुत कम समय रोजाना देंगे और साल के 3-4 लाख रुपये आराम से कमा लेंगे।
अगर आपके भी मन में मधुमक्खी पालन बिजनेस करने का विचार है या फिर आप इस बिजनेस की विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी की डिटेल को ध्यान से पढ़े।
Honey Bee Farming Business
भारत सरकार भी किसानों को और आम नागरिकों को मधुमक्खी पालन करने के लिए विभिन्न प्रकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है। इसे मीठी क्रांति के नाम से भारत में जाना जाता है। भारत में जितना भी शहद हर साल उत्पादन होता है उसका एक बड़ा हिस्सा विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। आने वाले समय में भारत के अंदर शहद उत्पादन का बिजनेस और भी तेजी से आगे बढ़ने वाला है। आप भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो अच्छी कमाई करने का मौका आपको मिलता है।
मधुमक्खी पालन की प्रजातियां
मधुमक्खी पालन के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रजाति की मधुमक्खियां उपयोग की जाती है। यहां पर हम आपको 5 मधुमक्खी की प्रजातियां और उनके द्वारा शहद उत्पादन की क्षमता की जानकारी दे रहे हैं।
- एपिस सिरेना इण्डिका – एक बार डेढ़ से दो किलो शहद
- एपिस फ्लोरिया – एक बार में आधा से एक किलोग्राम शहद
- एपिस डोरसॅटा – एक बार में 35 से 40 किलोग्राम शहद
- टेट्रागोनुला इरिडीपेनिस – 100 ग्राम शहद एक बार में
- एपिस मेलिफेरा – एक बार में लगभग 35 से 40 किलोग्राम शहद
कैसे शुरू करे मधुमक्खी पालन बिजनेस
अगर आप मधुमक्खी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आबादी से दूर किसी खुली जगह में या जंगल के किनारे खेतों में इस बिजनेस की शुरुआत करनी होगी। जहां पर अधिक मात्रा में फूल आसानी से मिल जाए आप पहाड़ों के किनारे पर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। मधुमक्खियां अक्टूबर से मार्च के मध्य सबसे ज्यादा शहद बनाती हैं।
अगर आप शुरुआत में छोटे स्तर पर बिजनेस करना चाहते हैं तो 10 पेटी से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। एक पेटी खरीदने के लिए करीब ₹4000 का खर्चा आपको करना होगा। आप अपने कृषि विभाग केंद्र से मधुमक्खी की पेटियां खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही आपके शहद प्रोसेसिंग यूनिट का सेटअप करना होता है, जिसे हम हनी एक्सट्रैक्टर के नाम से जानते हैं। इसके अलावा आपको कुछ जरूरी वस्तुएं जैसे मधु निष्कासन यंत्र, स्टैंड, चिलांसुरी, खुरपी, नकाब, दस्ताने, भोज पात्र, धुँआकर, ब्रश जैसे कई प्रकार की चीज खरीदनी होती हैं। आपको इसके बारे में अधिक जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र से मिल जाएगी।
मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए आपको अपने कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करना होगा और यहां से आप मधुमक्खी पालन का पूरा ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। बिना ट्रेनिंग के आप यह बिजनेस ना ही शुरू करें तो ज्यादा अच्छा होगा। यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको उद्योग आधार, जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, रजिस्ट्रेशन और Fssai certificate भी प्राप्त करना होगा।
Honey Bee Farming में लगने वाला खर्चा
मधुमक्खी पालन के लिए अगर आप 10 पेटी से शुरुआत करते हैं तो आपकी बिजनेस की शुरुआत 40 से ₹50000 में आराम से हो जाएगी अगर आप 50 वीडियो से शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके करीब ₹200000 से ढाई लाख रुपए खर्च करने होंगे।
कितनी होगी कमाई मधुमक्खी पालन से
मधुमक्खी पालन बिजनेस में आपको बहुत अच्छी कमाई होती है। अगर आप छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो हर साल आपकी कमाई ₹400000 आराम से होने लगेगी। वहीं बड़े स्तर पर 100-200 पेटी के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको हर महीने ₹100000 तक की कमाई भी हो सकती है।
इसे भी पढ़े – महिलाएं घर बैठे करे रोजाना 4 घंटे काम, गाँव हो या शहर मिलेगी 50 हजार रूपये की सैलरी
इसे भी पढ़े – 1 रुपया भी नहीं करना होगा खर्च, घर बैठे शुरू कर सकते है 5 सुपरहिट बिज़नस
इसे भी पढ़े – 6 लाख रूपये की मशीन लगाकर शुरू कर दीजिये अपनी फैक्ट्री, हर महीने होगी 2 लाख रूपये की सूखी कमाई