Business Idea: सिंपल बिजनेस शुरू करके 2 बहने कर रही हर साल 8 करोड़ रूपये की कमाई, जाने इस बिजनेस की डिटेल

Business Idea: आज हम आपको ऐसे बिजनेस की सफलता की कहानी सुनाएंगे जहां पर दो बहनें मिलकर 8 करोड रुपए सालाना का कारोबार करती है। निश्चित रूप से आप भी एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया की तलाश में होंगे तो आप इस सफलता की कहानी से बिजनेस आइडिया भी समझ सकते हैं। बहुत ही साधारण सा बिजनेस करके इन दो लड़कियों ने ऐसा धारण बिज़नेस खड़ा कर दिया है।

आज हम बात करने वाले हैं बेंगलुरु की पॉपुलर यशोदा और रिया कुरीतुरु की कहानी के बारे में। इन्होंने हूवु नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। आईए जानते हैं इन्होंने कैसे बिजनेस की शुरुआत की और कैसे इसे 8 करोड रुपए के टर्नओवर तक पहुँचाया।

Hoovu Business Idea

हूवु एक अनोखा बिजनेस मॉडल है जिसका सही मतलब होता है फूल। यहां पर बेंगलुरु के रहने वाली यशोदा और रिया ने पारंपरिक फूलों के बिजनेस को एक नए तरीके से शुरू किया। इसके बाद फूलों की बिक्री का तरीका ही बदल गया है। प्रत्येक घर पर रोजाना फूलों के ताजा डिलीवरी शुरू हो गई। त्यौहार हो या रोजाना पूजा का काम यह कंपनी अब ताजा फूल प्रत्येक ग्राहक को उनकी जरूरत के अनुसार उपलब्ध करवाती है।

कैसे शुरू हूवु बिजनेस की शुरुआत

यशोदा और रिया ने अपने बिजनेस की शुरुआत फूलों की बिक्री से की थी। यह एक पारंपरिक बिजनेस था जो पिछले काफी समय से अनौपचारिक तरीके से चलता हुआ आ रहा है। इसी में कुछ नया करने के लिए इन्होंने बिजनेस करने की सोची इनको पता था की फुल जल्दी मुरझा जाते हैं। अगर इसको लेकर और सप्लाई चैन को लेकर दिक्कतें खत्म कर दी जाए तो एक नया बिजनेस शुरू किया जा सकता है। इसी आइडिया को ध्यान में रखकर इन्होंने हूवु बिजनेस की शुरुआत की।

बिजनेस की चुनौतियाँ

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि फूलों को हमेशा ताजा कैसे बना कर रखा जाए। इसके लिए यशोदा और रिया ने एक विशेष कोल्ड चैन टेक्नोलॉजी और पैकेजिंग सिस्टम का सहारा लिया। इसकी वजह से फूल बहुत देर तक करो ताजा रहते हैं ताकि ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाने के बाद भी वह मुरझाये नहीं। इस स्टार्टअप के शुरू होने के बाद ग्राहकों को इस कंपनी द्वारा डिलीवर किये गए ताजा फूल बहुत पसंद आए।

हर साल हो रहा 8 करोड़ रूपये का बिजनेस

यशोदा और रिया ने इस बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। एक समय ऐसा था कि सिर्फ ₹5000 में इन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की थी लेकिन आज इनका यह स्टार्टअप हर साल 8 करोड रुपए के टर्नओवर पर पहुंच चुका है। अपनी इस बिजनेस मॉडल को सफल बनाने के लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है। अब उनके ग्राहक रोजाना ताजा फूल प्राप्त करते हैं।

जाने इस बिजनेस की डिमांड

हमारा देश पूजा पाठ और धर्म में बहुत ज्यादा विश्वास रखता है। पूजा पाठ और त्योहारों में फूल बहुत ज्यादा उपयोग आते हैं। घर में अगर कोई प्रोग्राम हो तो घर की सजावट के लिए ताजा फूलों का उपयोग किया जाता है। ऐसे में हम समझ सकते हैं कि इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है। अभी सिर्फ बेंगलुरु में यह कंपनी काम कर रही है। आप चाहे तो के देश के दूसरे शहरों में भी इस प्रकार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – घर के एक कमरे में लगा दीजिये 30000 रूपये की मशीन, 2 वक्त की रोटी से होगी लाखों रूपये की कमाई

इसे भी पढ़े – बिना मेहनत किये हर साल लाखों रूपये कमाने के लिए शुरू कर दीजिये यह 5 बिजनेस, मोबाइल से घर बैठे हो जायेगा पूरा हिसाब किताब

इसे भी पढ़े – घर बैठे सीनियर सिटीजन शुरू करे ये 5 सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख रूपये की कमाई

Leave a Comment