House wife Business Idea : भारत के अंदर हाउसवाइफ अक्सर ही घर की जिम्मेदारियां निभाने में ही बिजी हो जाती है, लेकिन इसकी वजह से इन्होंने जो पढ़ाई की है या इनके अंदर कोई स्किल है उसका उपयोग नहीं कर पाती है। बहुत सारी हाउसवाइफ महिलाओं के मन में बिजनेस करने की इच्छा रहती है, ऐसे में आप डिजिटल माध्यम का उपयोग करके अपने बिजनेस करने की इच्छा को पूरी कर सकती हैं।
इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आप घर बैठे ही पैसा कमा सकती हैं। इसके लिए आपको सही बिजनेस आइडिया पर काम करना होगा। यहां पर हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जो हाउसवाइफ महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
फ्रीलांसिंग
अगर आप एक हाउसवाइफ महिला है और आपको कोई भी स्किल नहीं आती है तो आप यूट्यूब पर जाकर ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट अथवा राइटिंग जैसे स्किल सीख सकती हैं। सीखने के बाद आप विभिन्न प्रकार की फ्रीलांस प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer आदि पर रजिस्टर कर सकती हैं। यहां से आप घर बैठे ही क्लाइंट्स के माध्यम से काम मिलने लगता है, जिससे आपकी इनकम शुरू हो जाती है।
ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने लिखने की कला को बिजनेस में बदल सकते हैं। अगर आपको किसी भी टॉपिक पर लिखने का शौक है जैसे ब्यूटी टिप्स, फैशन टिप्स, फिटनेस, पेरेंटिंग, कुकिंग आदि तो आप इसके लिए एक ब्लॉग बना सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ने लगता है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल ऐडसेंस आदि के माध्यम से मोटा पैसा कमा सकते हैं। कमाल की बात है कि इस बिजनेस में आपको रोजाना सिर्फ 2 से 3 घंटे ही काम करना होता है।
यूट्यूब चैनल
अगर आपको वीडियो कंटेंट बनाने का बहुत ज्यादा शौक है तो आपकी स्किल के अनुसार आप वीडियो कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर सकती है। यूट्यूब पर चैनल बनाकर जब आप वीडियो कंटेंट अपलोड करती है तो इसकी मदद से आपको धीरे-धीरे सब्सक्राइबर मिलने लगते हैं। जब आपका वॉच टाइम और सब्सक्राइबर की लिमिट पूरी हो जाती है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, फिर आपको हर महीने बहुत अच्छी कमाई इससे होने लगती है।
वर्चुअल अस्सिटेंट
बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने बेसिक काम को हैंडल करने के लिए वर्चुअल अस्सिटेंट की जरूरत पड़ती है। ईमेल भेजना हो या कोई लेटर लिखना हो, ऐसे छोटे-छोटे काम यह कंपनियां वर्चुअल अस्सिटेंट से ही करवाती है। सामान्य तौर पर एक हाउसवाइफ महिला के लिए वर्चुअल अस्सिटेंट का जॉब प्राप्त करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
कुकिंग बिजनेस
अगर आपको बहुत ज्यादा कुकिंग करने का शौक है तो आप इसको बिजनेस में बदल सकती है। आप घर बैठे ही विभिन्न प्रकार के बेकरी आइटम, स्नैक्स आइटम बन सकती हैं और इन्हें बाजार में बेच सकती हैं। आप चाहे तो सोशल मीडिया के माध्यम से इन प्रोडक्ट के लिए ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मार्केटिंग करनी होगी।
यहां पर आज हमने हाउसवाइफ महिलाओं के लिए 5 अलग-अलग प्रकार के ऑनलाइन काम के बारे में जानकारी दी है, जिनमें से कुछ ऑफलाइन भी है। आप अपनी रुचि के अनुसार इनमें से कोई भी काम जरूर शुरू करें और आज से ही अपने बिजनेस की शुरुआत करें।
इसे भी पढ़े – घर के एक कोने में लगा दीजिए ₹20000 की इस मशीन का सेटअप, हर महीने होने लगेगी ₹50000 की कमाई
इसे भी पढ़े – LIC का बीमा एजेंट बनकर कितने पैसे कमा सकते है? जाने इसकी कमाई का पूरा गणित
इसे भी पढ़े – गाँव में 12 महिना धूम मचाते है यह बिजनेस, कभी नहीं होती ग्राहकों की कमी