Jharkhand Maiya Samman Yojana के लिए 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने अब तक किया आवेदन, जाने कब आएगी पहली किस्त

Jharkhand Maiya Samman Yojana : झारखंड में इस समय मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना को लेकर जगह-जगह कैंप का आयोजन चल रहा है। इसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और तेजी से आवेदन कर रही हैं। रविवार तक इस योजना में कुल 22 लाख से भी ज्यादा आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं। जगह-जगह जो प्रज्ञा केंद्र ओपन किए गए हैं उनमें आवेदन करने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी महिलाओं के अनुरोध है कि वह अंतिम तिथि से पहले अपने नजदीकी कैंप स्थल पर जाकर योजना में आवेदन पूर्ण करें।

आवेदन करने वाली सभी महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि झारखंड मैया सम्मान योजना की पहली किस्त की राशि कब तक बैंक अकाउंट में आ जाएगी, आई इसके बारे में चर्चा करते हैं।

Jharkhand Maiya Samman Yojana की पहली किस्त कब आएगी

झारखंड सरकार की तरफ से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उससे माना जा रहा है कि आपको अगस्त के महीने में ही इस योजना की पहली किस्त की राशि आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो सकती है। इस योजना के लेकर झारखंड सरकार बहुत ही गंभीर है और वह इसको जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है।

किसे मिलेगा मैया सम्मान योजना का लाभ

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य में निवास करने वाली ऐसी महिलाएं जो शादीशुदा है और जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच में है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य में निवास करने वाली विधवा, तलाकशुदा, महिलाएं भी आवेदन करके लाभ उठा सकती है।

कुल 50 लाख आवेदन आने की उम्मीद

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 तक आवेदन मांगे जाएंगे, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस योजना में राज्य के निवासी करीब 50 लाख से अधिक महिलाएं आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती हैं। जगह-जगह कैंप स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है।

झारखंड सरकार ने यह फैसला कुछ समय पहले ही लिया था और उन्होंने राज्य में लाडली बहन योजना की तर्ज पर ही मैया सम्मान योजना की शुरुआत कर दी है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 की राशि हर महीने बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

अधिकारी और कर्मचारी कर रहे मेहनत

मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचायत और प्रखंड स्तर पर जो भी अधिकारी और कर्मचारी हैं वह इस योजना को सफल बनाने के लिए बहुत ही तेजी से मेहनत कर रहे हैं। उनकी मेहनत के बदौलत ही रविवार 11 अगस्त 2024 तक 22 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन फार्म प्राप्त हो चुके हैं।

ऐसी गलती ना करें

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत जो पात्रता निश्चित की गई है उसके अनुसार ही महिलाओं को आवेदन करना है। किसी भी स्थिति में कम उम्र की महिलाएं या परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में है, ऐसी महिलाएं इस योजना में आवेदन न करें। आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाने के बाद आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

झारखंड सरकार द्वारा जल्दी ही मैया सम्मान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सभी महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेगी। महिलाओं के खाते में आने वाली ₹1000 की धनराशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वाइन कर लें।

इसे भी पढ़े – गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए सरकार दे रही 1,30,000 रुपए, जल्दी करें आवेदन

इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा लाडली बहनों को ₹1500 रक्षाबंधन के गिफ्ट किये, सभी महिलाएं अपना बैंक खाता चेक करें

इसे भी पढ़े – अमेजॉन कंपनी दे रही वर्क फ्रॉम होम का मौका, साथ में मिल रहा फ्री लैपटॉप

इसे भी पढ़े – सरकार ने आधार कार्ड को लेकर बढ़ा दी लोगों की मुश्किलें, अब कड़क नियमों में जोड़ दिया एक और नियम

Leave a Comment