La Pinoz Pizza Franchise : इस कंपनी की लीजिए पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी, सच भारत में कमाल कर रही है, रोजाना ₹8000 कमाए

La Pinoz Pizza Franchise : फास्ट फूड की डिमांड पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बहुत ज्यादा है। इन्हीं फास्ट फूड में पिज़्ज़ा एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आपने डोमिनोज़ पिज़्ज़ा का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन भारत में अब ला पिनोज़ पिज़्ज़ा भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। यह पिज़्ज़ा ब्रांड अपने टेस्टी पिज़्ज़ा बनाने के लिए जाना जाता है। इन्होंने पिछले 10 साल में 350 से भी ज्यादा आउटलेट पूरे भारतीय स्तर पर ओपन किए हैं। हर साल करीब 35 आउटलेट खोलने हैं। ऐसे में आप भी इनका एक आउटलेट ओपन कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ला पिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी आप कैसे ले सकते हैं, इसमें कितनी इनकम का अपॉर्च्युनिटी आपको मिलेगा, कितना इन्वेस्टमेंट होगा, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल करेंगे।

La Pinoz Pizza Franchise Scope

ला पिनोज़ पिज़्ज़ा की शुरुआत 2011 में चंडीगढ़ में हुई थी। उनके मालिक का नाम सनम कपूर है, जिन्होंने शुरुआत में पिनोकियो पिज़्ज़ा के नाम से शुरुआत की थी। बाद में इन्होंने इसका नाम बदलकर ला पिनोज़ पिज़्ज़ा रख दिया था। यह पिज़्ज़ा अपने ऑथेंटिक फ्लेवर और इंडियन स्टाइल के लिए जाना जाता है। जहां पर कोई भी व्यक्ति जब फ्रेंचाइजी लेता है, तो उसकी ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना, रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाना, साथ ही विभिन्न प्रकार के सॉस, प्रिंटेड बैग, पैकिंग सामग्री आदि कंपनी द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाती है।

La Pinoz Pizza Franchise Requirements

इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको पहले से ही कुछ जरूरी चीजों की पूर्ति करनी होगी। उसके बाद ही आप इसमें एंट्री कर सकते हैं।

Space

बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी खासी जगह की जरूरत होगी। आपके पास करीब 400 से 800 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी, जहां पर आप ला पिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी का पूरा सेटअप लगाएंगे।

Manpower

आपके यहां पर काम करने के लिए 5 से 7 स्टाफ की हमेशा जरूरत पड़ेगी। साथ ही पिज़्ज़ा पकाने वाले एक शेफ की भी आपको आवश्यकता होगी। अगर आपको यह काम नहीं आता है, तो आप किसी को हायर कर सकते हैं।

Documentation

पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो सभी प्रकार की लीगल फॉर्मेलिटीज आपको पूरी करनी होंगी। आपको जीएसटी नंबर, ट्रेड लाइसेंस तो लेना ही होगा, साथ ही FSSAI यानी फूड लाइसेंस भी आपको लेना होगा। इसके अलावा आपको रेंट एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी के पेपर आदि तैयार रखना होंगे।

La Pinoz Pizza Franchise Investment

ला पिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी अगर आप लेना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा मोटा इन्वेस्टमेंट करना होगा। आपके यहां पर करीब वन-टाइम 29 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। इसमें आपके पूरे सेटअप का कॉस्ट करीब 19 लाख रुपए पड़ता है। फ्रेंचाइजी फीस करीब 10 लाख रुपए होती है।

कितनी होगी कमाई?

ला पिनोज़ पिज़्ज़ा में कंपनी आपसे हर साल 4% की रॉयल्टी भी लेती है। आप यहां पर जितना भी इन्वेस्ट करेंगे, आपका इन्वेस्ट किया गया पैसा लगभग 15 से 20 महीने में रिकवर हो जाता है। उसके बाद, यहां पर आप जितना भी प्रोडक्शन करते हैं, उसमें 30 से 35% का नियमित रूप से प्रॉफिट मार्जिन आपको मिलता रहता है।

इसे भी पढ़े – 2 घंटे की ट्रेनिंग लेकर शुरू कर दीजिये यह AI बिजनेस, हर महीने होगी ₹60,000 रूपये की कमाई

इसे भी पढ़े – बैठे बैठे रील्स स्क्रोल करना छोड़ दीजिये, यह बिजनेस शुरू करके कमाए रोजाना 2-3 हजार रूपये

इसे भी पढ़े – भाई बहन ने घर बैठे मचाई बिजनेस करके धूम, 2.5 लाख रूपये महीने की कमाई से काट रहे मौज

इसे भी पढ़े – घर में एक छोटी फैक्ट्री ओपन करके बनाये 20 रूपये का प्रोडक्ट, बाजार में बिकेगा 200 के भाव

Leave a Comment