मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended : महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिन महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक आवेदन दाखिल नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।

आगे इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की अंतिम तिथि, आवेदन करने का तरीका और सभी जरूरी प्रक्रियाएं बताई गई हैं जिन्हें फॉलो करते हुए आपको अंतिम तिथि से पहले आवेदन दाखिल करना होगा।

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended

महाराष्ट्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को ₹1500 की मदद दी जाती है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

यह योजना जुलाई 2024 में शुरू की गई थी। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई थी, लेकिन ज्यादा आवेदन मिलने की वजह से इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। अब तक करीब 1.6 करोड़ महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन कई आवेदनों को खारिज भी किया गया है।

अब सरकार ने आवेदन की तारीख को और बढ़ाने का फैसला किया है ताकि जो महिलाएं छूट गई थीं, वे फिर से आवेदन कर सकें। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

क्या है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना?

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है; इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में रहने वाली सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है, योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं और लड़कियों को सरकार की ओर से हर महीने ₹1500 सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे, जिससे महिलाएं अपना रोजाना खर्च चला सकती है।

अब तक इस योजना के तहत 1.6 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया है, जुलाई और अगस्त की किस्तें उनके खातों में जमा हो चुकी हैं। जो महिलाएं अब तक आवेदन नहीं कर पाई थीं, उनके लिए योजना की अंतिम तारीख को 31 अगस्त से आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि वे भी आवेदन कर सकें।

योग्यता

  • आवेदन करने वाली महिला, महाराष्ट्र की मूल निवासी होना चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए है।
  • महिला की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए और घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो।

आवेदन कैसे करें?

पिछले दो महीने से माझी लडकी बहिन योजना के आवेदन जोर-जोर से चालू थे लेकिन अगर किसी कारणवश आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है या आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो आप यहां बताए गए तरीके से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

लड़की बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में “नारी शक्ति दूध ऐप” डाउनलोड करना होगा; फिर आपको App में माझी लड़की बहिन योजना ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन मिल जाएगा, लिंक पर क्लिक करें और आवेदन शुरू करें।

आवेदन फार्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी और दस्तावेज की जानकारी देनी होगी, इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है। दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना फार्म एक बार चेक करना है और फिर फाइनल सबमिट कर देना है; इस प्रकार आप लड़की बहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े – गरीब बुजुर्गों को मिलेगी 3000 रूपये की आर्थिक सहायता हर महीने, जल्दी भरे आवेदन फॉर्म

इसे भी पढ़े – 14-18 साल की लड़कियों को मिलेगी जॉब के लिए ट्रेनिंग, सरकार की नई योजना जल्द होगी शुरू

इसे भी पढ़े – बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा फ्लैट, जल्दी करे योजना में आवेदन

Leave a Comment