मुर्गी पालन से सिर्फ 35 दिन में लखपति बन गई यह महिला, जाने इनके बिजनेस की सक्सेस स्टोरी

Murgi Palan Business Idea success story : किसी भी बिजनेस को शुरू करके उसकी सफलता तभी निश्चित होती है जब आप बहुत कड़ी मेहनत करते हैंI मुर्गी पालन देश में हजारों लोग करते हैं और इसकी मदद से बहुत अच्छा पैसा भी बनाते हैंI आज हम आपको मुर्गी पालन करके आमदनी करने वाली एक महिला की सक्सेस स्टोरी की जानकारी देने वाले हैं, जिस महिला की हम बात कर रहे हैंI वह बेगूसराय जिले के गोपालपुर गांव की रहने वाली है यहां पर यह मुर्गी पालन की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमाती है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महिला की उम्र 63 हैI

अगर आप भी मुर्गी पालन बिजनेस और इस महिला की सक्सेस स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर आर्टिकल में नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ेI

Murgi Palan Business Idea

जिस महिला की हम बात कर रहे हैं उनका नाम लता देवी है, 63 वर्ष की उम्र में इन्होंने मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू किया और आज उससे लाखों रुपए महीने का काम आती हैI इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत मुख्यमंत्री जी से योजना के माध्यम से ₹200000 का कर्जा लेकर की थी, साथ ही इन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र खोड़ाबंद पर जाकर के 10 दिनों की मुर्गी पालन की ट्रेनिंग भी प्राप्त करी थीI

यह महिला पोल्ट्री फार्म के लिए ₹50 में चूजा खरीद कर लेकर आती है और लगभग 35 दिनों के अंदर यह है चूजा मुर्गी में बदल जाता है, जिसे बेचने पर बहुत अच्छी कमाई होती हैI इन्होंने जो मुर्गी फार्म बनाया है उसमें यह 3000 मुर्गी रख सकती हैI

35 दिन में कमा लेती है ₹100000

लता देवी के पास जो मुर्गी फार्म हाउस है, उसमें यह है 3000 मुर्गियां रख सकती हैंI 3000 मुर्गियों के लिए 3000 चूजे लाने हेतु ₹200000 का खर्चा करना होता है, साथ ही इनका चारा खरीदना होता हैI एक चूजे को जब 35 दिनों तक खाना खिलाते हैं उसके लिए लगभग 40 से ₹50 का खर्चा आता हैI एक महीने बाद इन मुर्गियों का वजन 1 किलो या डेढ़ किलो तक हो जाता हैI उसके बाद यह मुर्गियां 300 से 350 रुपए किलो के भाव से बिक जाती हैI

क्या आप भी शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का बिजनेस

मुर्गी पालन का बिजनेस जब 63 वर्ष की लता देवी कर सकती है तो आप क्यों नहीं? अगर आप बेरोजगार हैं तो सरकार आपको मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुर्गी फार्म खोलने के लिए लोन प्रदान करती हैI इसके लिए आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर योजना में आवेदन करना होता हैI आपको बस मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेकर यह काम करना शुरू कर देना है, ताकि आपको किसी भी प्रकार से समस्या ना आए और आप एक अच्छा बिजनेस सेटअप कर पाए।

इसे भी पढ़े – हर कोई कमाएगा टाइपिंग के जॉब से ₹25,000 महिना, जाने इस काम की फुल डिटेल

इसे भी पढ़े – टेलीग्राम पर यह छोटा काम करके हर महीने कमाई ₹30000, जाने इसका सबसे अच्छा तरीका

इसे भी पढ़े – घर बैठ कर सकते हैं महिला और पुरुष यह 5 काम, हर महीने होगी 25000 से 30000 रुपये की कमाई

इसे भी पढ़े – इस चीज को बनाने में लगते हैं ₹280 Kg का खर्चा, बिकती है ₹650 Kg के भाव, जमकर मिलते हैं ऑर्डर जाने इस बिजनेस की डिटेल

Leave a Comment