MUTUAL FUND SIP : अगर आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹15000 भी कमाते हैं तो भी आप SIP के माध्यम से हर महीने ₹1000 ₹2000 की राशि का इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के माध्यम से SIP करने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आपका लक्ष्य भविष्य में चलकर करोड़पति बनने का है तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप एक करोड रुपए म्युचुअल फंड के माध्यम से कितने समय में जमा कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगर आप ₹2000 ₹3000 ₹5000 का इन्वेस्टमेंट हर महीने करते हैं। तो ऐसे में एक करोड रुपए का फंड इकट्ठा करने में आपको कितना समय लगेगा।
MUTUAL FUND SIP का पूरा गणित
म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने वालों की संख्या भारत में बहुत ही तेजी से बड़ी है आप अगर म्युचुअल फंड में थोड़े लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो इसका रिटर्न आपको अच्छे फंड के रूप में मिलता है जितने लंबे समय के लिए आपका इन्वेस्टमेंट होता है उतना ही ज्यादा रिटर्न आपको मिलने की संभावना बढ़ जाती है शुरुआती कुछ साल में आप देखेंगे कि आपका फंड जो है धीरे-धीरे गो कर रहा है लेकिन अंतिम कुछ सालों में वह बहुत ही तेजी से गो करता है।
आइये समझते हैं कि म्यूचुअल फंड में अगर आप हर महीने ₹2000 ₹3000 या ₹5000 का SIP करते हैं तो आप कितने समय में करोड़पति बन जाएंगे।
₹2000 की मासिक एसआईपी से कितने समय में करोड़पति बनेंगे
अगर आप ₹2000 की SIP हर महीने करते हैं तो 15% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से 28 वर्ष में आप कल 672000 जमा कर देते हैं। आपको इस राशि पर कुल 9691573 रुपए का रिटर्न मिलता है। ऐसे में 28 साल के बाद आपका टोटल फंड 10363000 से अधिक हो जाता है। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप ₹2000 का निवेश हर महीने करते हैं तो आपको एक करोड रुपए का फंड प्राप्त करने में करीब 28 साल का समय लग जाएगा।
₹3000 की SIP से कितने समय में करोड़पति बनेंगे
म्युचुअल फंड में अगर आप ₹3000 की SIP हर महीने शुरू कर देते हैं तो मार्केट की एवरेज रिटर्न 15% हर साल के हिसाब से मान लेते हैं। ऐसे में आपकी 26 वर्षों में कुल निवेश राशि 936000 हो जाती है और आपके द्वारा जमा की गई राशि पर 10500000 रुपए का रिटर्न आपको मिलता है। ऐसे में 26 साल के बाद आपको कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपए का रिटर्न प्राप्त होता है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ₹3000 का निवेश हर महीने करने पर एक करोड रुपए की राशि जमा होने में आपको 25 से 26 साल का समय लग जाएगा।
₹5000 की एसआईपी हर महीने करने से करोड़पति बनने का समय
म्युचुअल फंड में अगर आप ₹5000 हर महीने जमा करते हैं और आपको इस जाम की की राशि पर 15% का रिटर्न मिलता है तो 22 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 13 लाख ₹20000 होती है। आपको इस राशि पर कुल 90,33,295 रुपये का रिटर्न मिल जाता है। ऐसे में 22 साल के बाद आपको कल 1 करोड रुपए से अधिक की राशि प्राप्त हो जाती है। ऐसे में आप कैलकुलेट कर सकते हैं कि किस प्रकार से 22 साल में आपको एक करोड रुपए प्राप्त हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े – ₹20 का प्रोडक्ट बनाएं और ₹250 में बेचें, इस दिवाली पर शुरू करें यह मोटा मुनाफा देने वाला बिजनेस
इसे भी पढ़े – इस दिवाली पर लीजिए एलआईसी की यह पॉलिसी, लाखपति बनने के लिए रोजाना करना होगा 45 रुपए का इन्वेस्टमेंट
इसे भी पढ़े – इस Mutual Fund Scheme ने बना दिया ₹10000 की SIP को 1.12 करोड़ रूपये, जाने इस फायदे का पूरा गणित