New Government Scheme For Girls : सरकार लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है, इसी कड़ी में आप 14 साल से लेकर 18 साल की लड़कियों के लिए फ्री स्किल ट्रेनिंग योजना की शुरुआत करती गई है। यहां पर लड़कियों को गैर परंपरागत जॉब के बारे में सिखाया जाएगा और उन्हें काम करने का अनुभव प्रदान किया जाएगा। इसके बाद जैसे ही लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाएगी उन्हें आसानी से जॉब प्राप्त हो जाएगी, अगर आप भी एक लड़की है और स्कूल की विद्यार्थी हैं तो यहां पर देगी जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
सरकार की इस नई योजना में लड़कियों को बहुत सारे फायदे दिए गए हैं। हमने इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी अपडेट कर दी है, जो भारत की सभी लड़कियों को पढ़ना जरूरी है।
New Government Scheme For Girls
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई स्कीम को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। योजना के माध्यम से बालिकाओं को फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें जॉब प्रदान किया जा सके। लड़कियों की उम्र जैसे ही 18 वर्ष हो जाएगी, इस योजना के माध्यम से उन्हें जॉब मिल जाएगा। यह स्कीम एकदम फ्री में लॉन्च की गई है, जिसका लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है।
योजना के अंतर्गत भारत की जो श्रमिक पावर है अथवा वर्किंग पॉवर है, उसमें लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इसका शुभारंभ किया गया है। योजना के माध्यम से 14 से 18 साल की लड़कियों को गैर पारंपरिक नौकरियों के लिए तैयार किया जाएगा और इनका प्रशिक्षण किया जाएगा कि किस प्रकार से काम करना है और इनका एक अनुभव प्रदान किया जाएगा।
गैर पारंपरिक नौकरियों के लिए फ्री ट्रेनिंग
इस योजना के अंतर्गत शुरुआती चरण में भारत के 27 अलग-अलग जिलों में दो से तीन सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के माध्यम से सरकार जल्द ही सभी जिलों में लड़कियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर देगी। इससे लड़कियां आत्मनिर्भर बनेगी और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह जॉब करने के लिए एकदम तैयार हो जाएंगे। इससे भारत के अंदर जो वर्किंग कैपेसिटी है उसमें पुरुषों के साथ ही लड़कियों और महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ने लगेगी और इसकी वजह से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने क्या कहा
श्री अनिल मलिक जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत है उन्होंने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, शुरुआती चरण में 27 जिलों में इस योजना को लगभग तीन सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद में धीरे-धीरे दूसरे चरण में इसे 218 जिलों तक विस्तारित किया जाएगा और उसके बाद में आगे धीरे-धीरे इससे ज्यादा बढ़ाया जाएगा।
योजना का संचालन इसलिए किया जा रहा है कि वर्तमान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 25% ही है। ऐसे में इसको बढ़ाने के लिए और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए फ्री स्किल ट्रेनिंग योजना चलाई जा रही है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो ट्रेनिंग सेंटर है वहां पर इन लड़कियों को स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़े – घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं जानिए सभी प्रकार के तरीके
इसे भी पढ़े – महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने शुरू की एलपीजी सब्सिडी योजना, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ