Non Woven Bag Making Business Idea: बाजार से जब हम किसी भी प्रकार की सामग्री खरीद कर लाते हैं तो सामान्य तौर पर हमें प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन की थैली अथवा बैग में डालकर वह सामान दे दिया जाता है। बाद में हम इस प्लास्टिक की थैली को कचरे में फेंक देते हैं जो कभी भी सड़ता अथवा गलता नहीं है और सालों साल जमीन में प्रदूषण फैलता रहता है। इसकी वजह से पर्यावरण को काफी ज्यादा नुकसान होता है। यही कारण है कि नॉन वोवन कैरी बैग की डिमांड अब तेजी से बढ़ रही है।
आप नॉन वोवन कैरी बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सेटअप लगाकर पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट बना सकते हैं। धीरे-धीरे सरकार भी इसको प्रमोट कर रही है और लोगों में यह फैब्रिक बेस्ड नॉन वोवन कैरी बैग की डिमांड बढ़ रही है। आइये इस बिजनेस के बारे में थोड़ा डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Non Woven Bag Making Business Idea
अगर आपको भी मिठाई की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलेगा की प्लास्टिक की थैली अथवा बैग उपयोग किया जाता है। यहां पर एक फाइबर से बना हुआ नॉन वोवन कैरी बैग आपको दे दिया जाता है जो देखने में भी सुंदर लगता है, साथ ही आप इसका बार-बार प्रयोग भी कर सकते हैं। अब इस प्रकार के नॉन कैरी बैग की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में आप इस बिजनेस की शुरुआत करके मोटे पैसे कमा सकते हैं।
नॉन वोवन कैरी बैग की जरुरत
नॉन वोवन कैरी बैग प्लास्टिक की थैली अथवा प्लास्टिक बैग के मुकाबले में पर्यावरण के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। यह आसानी से बायोडिग्रेडेबल है और इको फ्रेंडली होने की वजह से पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। आप एक बार कोई कैरी बैग लाने के बाद उसका बार-बार प्रयोग भी कर सकते हैं। बाजार में कई प्रकार की कैरी बैग आपको मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं।
नॉन वोवन कैरी बैग के प्रकार
बाजार में आपको कई प्रकार के नॉन वोवन कैरी बैग देखने को मिल जाएंगे। आइये उनकी कुछ प्रमुख प्रकार के बारे में जानते हैं।
- W-cut
- D-cut
- C-cut
- U-cut
- Ribbon हैंडल
नॉन वोवन कैरी बैग मेकिंग मशीन
अगर आप नॉन वोवन कैरी बैग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मशीनरी खरीदनी होती है। कुल 4 प्रकार की मशीन आपको सेटअप करनी होती है जिसके लिए आपका शुरुआती इन्वेस्टमेंट ₹200000 से शुरू होता है और आप इसे ऑटोमेटिक मशीन के साथ करना चाहते हैं तो 10 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट आपको करना होता है।
- D cut machine
- W cut machine
- sewing machine
- Printing machine
रॉ मैटेरियल
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रॉ मैटेरियल खरीदना होता है। फैब्रिक रोल और फैब्रिक का कपड़ा आपको ₹100 से ₹200 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है। विभिन्न प्रकार के फीते और पॉलीमर स्टीरियो आपको ₹150 से ₹200 प्रति किलो मिल जाता है। प्रिंटिंग कलर आपको ₹200 प्रति लीटर मिल जाता है और धागे आपको ₹100 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाते हैं। साथ ही इसको बनॉने के लिए जो भी रॉ मटेरियल की आपको जरूरत है आप इंडियामार्ट, ट्रेड इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।
नॉन वोवन कैरी बैग में इन्वेस्टमेंट और मुनाफा
इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आपको कोई प्रकार की लागत लगानी होती है। अगर आप विभिन्न कर्मचारी के साथ कम लागत में बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो ₹200000 का इन्वेस्टमेंट आपको करना पड़ेगा। लेकिन इसमें आपकी रोजाना की बचत बहुत कम होती है।
अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो 10 से 12 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आपको करना होगा। इसके लिए आप चाहे तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करके पैसे प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आपका प्रॉफिट 15 से 20% का हो जाता है।
इसे भी पढ़े – 1 रुपया भी नहीं करना होगा खर्च, घर बैठे शुरू कर सकते है 5 सुपरहिट बिज़नस
इसे भी पढ़े – 6 लाख रूपये की मशीन लगाकर शुरू कर दीजिये अपनी फैक्ट्री, हर महीने होगी 2 लाख रूपये की सूखी कमाई
इसे भी पढ़े – गाँव में खाली पड़ी जमीन पर शुरू कर दीजिये यह मीठा बिजनेस, शुरू हो जाएगी 4 लाख रूपये की कमाई