Business Idea: महिला ने निकाला हटके बिज़नस का आईडिया, सरकार से लोन लेकर कमा रही है 50 हजार रूपये महिना

Business Idea : बिजनेस करने के लिए हर कोई एक यूनिक आइडिया की तलाश में है ताकि वह सफल होकर बिजनेस में आगे बढ़ सके। अगर आप एक ऐसा बिजनेस आइडिया तलाश कर रहे हैं, जो बहुत कम लोग मार्केट में कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से हम यहां पर आपकी मदद करने वाले हैं। हम आपको एक लड़की की सक्सेस स्टोरी यहां पर बताने वाले हैं, जो सरकार से लोन लेकर हर महीने ₹50000 की कमाई कर रही है।

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

Ornamental Fish Business Idea

आज हम आपको बताने वाले हैं केरल के कोल्लम में रहने वाली पार्वती विनोद के बारे में। समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन करने वाली इस लड़की की शादी ऐसे परिवार में हुई, जहां मछलियों का बहुत ज्यादा कारोबार किया जाता था। मछली खाने वाले इस परिवार में जब इस लड़की ने प्रवेश किया, तो उसके मन में भी इसी बिजनेस में आगे बढ़ने का ख्याल आया।

महिला ने सीखी बिजनेस की बारीकियां

इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए पार्वती विनोद ने इस काम को बारीकी से सीखना शुरू किया। शादी के बाद वह लगातार इसी माहौल में रहीं, और उनके पति भी यही काम करते थे। इसकी वजह से मछलियों के बिजनेस से जुड़ी हुई हर जानकारी उनको होने लगी। बहुत कुछ समझने के बाद उन्होंने मछलियों से जुड़े एक बिजनेस को शुरू करने का निर्णय लिया।

ऐसे शुरू किया सजावटी मछली पालन का कारोबार

मछलियों के बिजनेस में एंट्री करने के बाद उन्होंने सजावटी मछलियों का कारोबार शुरू किया। सजावटी मछलियों का कारोबार शुरू करने के लिए उनके पास इन्वेस्टमेंट नहीं था, तो उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत आवेदन करके लोन प्राप्त किया, साथ ही 15 लाख रुपये खुद की जेब से भी इन्वेस्ट किए। अपने इसी पैसे की वजह से उन्होंने सीमेंट के बड़े-बड़े टैंक बनवाए और कांच के बड़े-बड़े टैंक भी बनाए। आज इसी बिजनेस की वजह से उन्हें और उनके परिवार को अच्छा काम मिला हुआ है और अच्छी कमाई हो रही है।

शुरुआत में करना पड़ा था संघर्ष

जब उन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया था, तो उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था। टैंक के अंदर मछलियों को रखना और उनके प्रजनन करवाना बहुत कठिन होता है। कई मछलियां टैंक के अंदर ही मर जाती थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मछली पालन की लगातार ट्रेनिंग लेती रहीं और अपना काम करती रहीं।

कहाँ बेचती हैं मछलियां

सजावटी मछलियां तैयार होने के बाद रिटेल दुकानों पर बेची जाती हैं। लोग अपने ऑफिस में और घर में सजावटी मछलियां रखना पसंद करते हैं। आने वाले समय में उनका काम और भी ज्यादा बढ़ सकता है, क्योंकि सजावटी मछलियों के एक्वेरियम लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

अब होती है तगड़ी कमाई

सजावटी मछलियों के इस कारोबार में उनकी कमाई हर महीने ₹50000 मिनिमम होती है और कभी-कभी ₹100000 से भी ज्यादा हो जाती है। उतार-चढ़ाव चलता रहता है, लेकिन लगातार मेहनत करते रहने से उनका बिजनेस सफल बना हुआ है।

इसे भी पढ़े – जूते बेचना का बिजनेस करना है तो यहाँ से खरीदो सस्ते शूज, 150 रूपये का जूता बिकेगा 800 रूपये में

इसे भी पढ़े – एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी, मात्र 45 रूपये जमा करके कमायें 25 लाख रूपये

इसे भी पढ़े – ई-रिक्शा की मदद से शुरू कर दीजिये यह धमाकेदार बिजनेस, हर महीने होगी 1.20 लाख रूपये की कमाई

Leave a Comment