Part Time Business : जब भी हम बात करे 9 टू 5 जॉब की तो इसमें कई ना कई हम सैलरी को लेकर परेशान ही रहते है क्योंकि चाहे कितना भी काम करें अंत में पैसों की समस्या बनी रहती है. ऐसे मे कई बिजनेस ऐसे है जिन्हें आप बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के मात्र रोजाना के 4 घंटे देकर एकदम अच्छे तरीके से चला सकते है. जी हाँ हम बात कर रहे है सूप बनाने के बिजनेस की जिसमें आपको शाम को 2 घंटे और सुबह को 2 घंटे देने है, आप सोच रहे होंगें की वो कैसे संभव है, चलिए बताते है कैसे?
चाहे कोई भी मौसम हो – सर्दी, गर्मी या बरसात – यह सूप स्टार्टर के तौर पर सभी की पहली पसंद रहता है. इस बिजनेस में आपको नुकसान होने की इतनी संभावनाएं नहीं रहती है जानते है कैसे?
कैसे शुरू करें सूप का बिजनेस
सूप का बिजनेस शुरू करने से पहले इन चीजों का ध्यान जरुर रखें।
भीड़ वाली जगह पर ढूढें दुकान
सबसे पहली बात तो यह है कि अपनी सूप की दुकान ऐसी जगह खोलनी होगी जहां लोगो का आना ज्यादा काफी ज्यादा हो। मानते है ऐसी जगह दुकान का किराया तो ज्यादा होगा, लेकिन आपको मुनाफा भी काफी ज्यादा होगा।
टेस्ट का रखें ख़ास ख्याल
जब भी हम कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो सबसे पहली बात यह होती है की टेस्ट अच्छा होना चाहिए यह बात सूप के बिजनेस पर भी लागू होती है जी हाँ सूप का बिजनेस शुरू करते समय आपको लोगों के पसंद के स्वाद पर काफी ध्यान देना होगा। आपको यह देखना होगा कि आपकी दुकान पर रोजाना किस तरह के लोग आ रहे हैं और उन्हें किस तरह का सूप सबसे ज्यादा पसंद है।
मार्जिन और कोस्ट का रखें ख़ास ख्याल
ना मात्र सूप बल्कि आप कोई भी बिजनेस शुरू करें इसके लिए आपको कोस्ट और मार्जिन का भी खास ख्याल रखना होगा. शुरुआत में कम पैसे लगा कर आप सूप बना सकते है. बाद में जैसे-जैसे आपकी कास्टबढ़ेगी आप एक बड़ी दुकान भी खोल सकते हैं।
चाहे आप शुरूआत में इसकी कम कीमत रखें पर बाद में आप इसकी कीमत बढ़ा सकते क्योंकि एक बार कस्टमर को आपके सूप पीने की आदत हो गयी और टेस्ट पसंद आ गया तो वो कहीं और नहीं जायेगा।
इसे भी पढ़े – 8वीं पास के लिए लघु उद्योग विभाग में निकली चपरासी की भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
इसे भी पढ़े – नौकरी छोड़कर लोग कर रहे हैं बिजनेस, कुछ ही महीने में बना रहा है लाखपति
इसे भी पढ़े – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में शुरू कर दीजिए इन्वेस्टमेंट, हर महीने बैंक में आएंगे 20500 रुपए का ब्याज