लाल केले की खेती करने से कम समय में होता है बहुत ज्यादा मुनाफा, खेती करने से होगी लाखों रुपए महीने की कमाई

Red Banana Farming Business : केला एक ऐसा फल है जो भारत में बहुत ही ज्यादा खाया जाता है। केले की खेती करके लोग बहुत अच्छा बिजनेस करते हैं। बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो केले की खेती करना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको सामान्य मिलने वाले ग्रीन अथवा पीले रंग के केले की बारे में नहीं बताने वाले हैं। हम आपको बता रहे हैं लाल केले की खेती के बारे में देखने में जितना यह अकेला आकर्षण होता है। उतना ही ज्यादा यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है। यही वजह है कि देश-विदेश में लाल केले का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।

अगर आप एक किसान है तो लाल केले की खेती करके आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सामान्य खेलों की तुलना में इसका दाम दोगुना होता है, लेकिन इसकी खेती करने में लागत सामान्य के लिए जितनी ही आती है और मेहनत भी उतनी ही लगती है। इसलिए आपका मुनाफा डबल हो जाता है।

Red Banana Farming Business

लाल केले की खेती करने के लिए आपके पास खेती करने योग्य जमीन होना जरूरी है। एक एकड़ में आप 2 टन डीएपी खाद डालकर केले की खेती करने योग्य जमीन तैयार कर सकते हैं, डीएपी खाद के अलावा आपको 50 किलो पोटेशियम भी खेत के अंदर डालना होगा। इसके बाद जब आप जमीन में केले की पौध लगाएंगे तो यह आसानी से ग्रो करेंगे। प्रत्येक केले की पौध के बीच में आपको 5 फीट का अंतर रखना है, आपको अलग-अलग करियर बनाकर पौधे लगाने हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी 1 एकड़ खेत में आप लाल केले के 1700 पौधे लगा सकते हैं। आपको हर साल इससे लगभग 50 टन केले मिलने वाले हैं, जिन्हें बेचकर आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – रंगीन फूलगोभी से हर महीने कमाए लाखों रुपए, जाने कैसे करना होता है यह बिजनेस

लाल केले से होने वाले फायदे

लाल किला इसीलिए ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी पोषक तत्व पाए जाते हैं। लाल केले के अंदर आपको बीटा कैरोटीन, पोटैशियम, मैग्निशियम, विटामिन B6 जैसे कई प्रकार के हो सकता तो देखने को मिल जाते हैं। जब आप नियमित रूप से लाल केले का सेवन करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा जहां पर फायदा होता है। अगर आपका वजन कम है तो आप लाल केले का सेवन करें इससे आपका वजन तेजी से बढ़ता है।

इसे भी पढ़े – जुलाई के महीने में यह एक फसल दूर करेगी किसानों की गरीबी, इस फसल की वजह से कमाया जाएगा तगड़ा मुनाफा

कौन कर सकता है लाल केले की खेती

भारत के अंदर कोई भी किसान आसानी से केले की खेती कर सकता है। अगर आप पहले से ही सामान्य केले की खेती करते हुए आ रहे हैं तो यह आपके लिए और भी आसान हो जाता है। खेती करने के अलावा सामान्य नागरिक भी चाहे तो यह बिजनेस कर सकता है। इसके लिए आप चाहे तो एक एकड़ या दो एकड़ खेती करने योग्य जमीन को किराए पर ले सकते हैं और फिर आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। हालांकि शुरुआत में आपको दस हजार रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, साथ ही आपको केले के खेत की देखभाल भी करनी होगी।

लाल केले के बिजनेस से कमाई

लाल रंग के केले को जवाब बाजार में बेचते हैं तो यह सामान्य केले की तुलना में दोगुनी दम पर बिकता है, जहां सामान्य केला सामान्य तौर पर आपको ₹30 से ₹40 किलो के भाव में मिल जाता है। वहीं लाल रंग का केला आपको ₹70 से ₹80 किलो के भाव में मिलता है। ऐसे में आपके यहां पर दोगुना मुनाफा होता है। अगर आप सामान्य केले को बेचकर हर साल 5 से 10 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। तो आप लाल रंग के केले को बेचकर हर साल 10 से 20 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

लाल केला की खेती करने के अनेकों फायदे हैं यह सामान्य केले से कई गुना ज्यादा प्रॉफिट होता है।

इसे भी पढ़े – मछली पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो सरकार भेजेगा अकाउंट में 3 लाख रूपये , इस प्रकार से करना होगा अप्लाई

इसे भी पढ़े – घर बैठे करे सिलाई का काम, सरकार दे रही ₹15000 की सहायता

इसे भी पढ़े – छोटे कमरे में करें मशरूम की खेती, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई

इसे भी पढ़े – टाटा कंपनी विद्यार्थियों को देती है घर बैठे काम करने का मौका, इस प्रकार से आवेदन करके उठाया लाभ

Leave a Comment