Red Banana Farming Profit Per Acre : केला एक ऐसा फल होता है जो दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है और भारत में भी इसकी बहुत डिमांड रहती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक केला खाना जरूर पसंद करते हैं। केले में वह सभी पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। सामान्य तौर पर हम पीले रंग के केले खरीद कर खाते हैं लेकिन बाजार में आप कई प्रकार के केले आने लग गए हैं। केलों की ऐसी ही एक वैरायटी है, लाल रंग के केले में प्रचुर मात्रा में आपको विटामिन ए, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, सोडियम, लोहा, जिंक फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे तत्व मिल जाते हैं।
आप चाहे तो लाल केले की खेती शुरू कर सकते हैं और इसकी मदद से लाखों रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं।
Red Banana Farming Profit Per Acre
अगर आप एक किसान है तो लाल केले की खेती करना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। प्रत्येक एकड़ से लाल केले की खेती करने पर आपको सामान्य केले की तुलना में दोगुना मुनाफा होता है। बाजार में लाल केले सामान्य केले की तुलना में दोगुनी दाम पर बिकते हैं। यही कारण है कि इसकी खेती करने पर आपको बहुत ज्यादा कमाई हो सकती है।
लाल केले की विशेष बातें
लाल केला शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता था लेकिन अब पूरी दुनिया भर में इसकी खेती होती है। यही कारण है कि लाल केला भारत में भी बहुत पसंद किया जा रहा है। भारत के अंदर उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल ऐसे राज्य हैं जहां पर लाल केले की खेती बहुत ही ज्यादा की जा रही है। लाल केले के अंदर बीटा केरूटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और यह स्वाद में भी पीले केले की अपेक्षा ज्यादा टेस्टी होता है, इसीलिए लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं।
लाल केले की पैदावार
लाल रंग के केले की खेती करने पर इसकी पैदावार बहुत अच्छी होती है। लाल केले के एक गुच्छे में 100 केले के आसपास होते हैं और बाजार में ₹200 दर्जन के हिसाब से बेचे जाते हैं। देखा जाए तो सामान्य केले की तुलना में यह चार से पांच गुना भाव हो जाता है। यही कारण है कि बहुत ही ज्यादा इसे बाजार में पसंद किया जा रहा है और खेती करने वाले मुनाफा भी ज्यादा कमाते हैं।
लाल केले की खेती से कितनी कमाई होती है
1 एकड़ में केले की लगभग 600 से 700 पेड़ लगा सकते हैं। अगर उनमें से 500 केले के पेड़ भी आपके सुरक्षित बच जाते हैं और प्रत्येक केले के पेड़ से 5 से 7 गुच्छे निकलते हैं और प्रत्येक गुच्छे में कुल 100 केले प्राप्त होते हैं, ऐसे में अगर कोई किसान सिर्फ ₹5 प्रति केले के हिसाब से भी बिक्री करता है तो उसे बहुत अच्छी कमाई हो सकती है।
उदाहरण के लिए 500 पेड़ में कुल 2500 गुच्छे तैयार हो जाएंगे, ऐसे में 500 पेड़ से सालाना कमाई 12 लाख ₹50000 होती है। अगर इसमें से किसान अपनी सभी प्रकार की लागत श्रमिकों का खर्च आदि निकाल दे तो भी उसे ₹800000 से ज्यादा की कमाई हर साल होती है। अगर किसान तीन एकड़ या 5 एकड़ में खेती करता है तो उसकी कमाई बहुत ज्यादा जा सकती है।
जो भी किसान भाई लाल केले की खेती करना चाहते हैं वह ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार लाल केला की खेती कर सकते हैं। आपको बता दें कि लाल केला की खेती ज्यादातर दक्षिण भारत के इलाकों में होती है। कुछ मानसून की दशाओं में आप उत्तर भारत में भी लाल केला की खेती कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – लाल केले की खेती करने से कम समय में होता है बहुत ज्यादा मुनाफा, खेती करने से होगी लाखों रुपए महीने की कमाई
इसे भी पढ़े – बिना सिक्योरिटी के मिलेगा एक करोड रुपए का बिजनेस लोन, इस तरीके से आवेदन करें
इसे भी पढ़े – इस बिजनेस को जल्दी कर दीजिए शुरू, हर महीने होती है ₹50,000 की कमाई