RRB NTPC Recruitment 2024 : रेलवे ने निकाली 3445 पदों पर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

RRB NTPC Recruitment 2024 : रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के अंतर्गत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती में लेवल दो और लेवल 3 के टोटल 3445 पद निकाले गए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है।

इस भर्ती के अंतर्गत 12वीं पास ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट आवेदन कर सकते हैं। यहां पर हम आपको इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाने वाले हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल में दी गई इनफॉरमेशन को ध्यान से पढ़ना होगा।

RRB NTPC Recruitment 2024 Post Details

इस भर्ती के अंतर्गत टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अलग-अलग भर्ती के लिए पदों की संख्या अलग-अलग जॉन के हिसाब से पूरी डिटेल हम आपको नीचे बता रहे हैं।

RRB Zone NameUREWSOBCSCSTTotal
RRB Ahmedabad9123483216210
RRB Ajmer380714070571
RRB Bengaluru250516100460
RRB Bhopal300512060558
RRB Bhubaneswar220513090756
RRB Bilaspur5914442213152
RRB Chandigarh9726653623247
RRB Chennai9916312721194
RRB Gorakhpur5412251811120
RRB Guwahati6920472613175
RRB Jammu-Srinagar6511372311147
RRB Kolkata20034956855452
RRB Malda0700302012
RRB Mumbai2906918210355699
RRB Muzaffarpur280718100568
RRB Prayagraj25418355131389
RRB Patna050203030316
RRB Ranchi290820120776
RRB Secunderabad420717160789
RRB Siliguri170412060342
RRB Thiruvananthapuram4212251716112

एनटीपीसी भर्ती की पात्रता

  • एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष और अधिकतम एज लिमिट 33 वर्ष रखी गई है। इसमें आरआरबी के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।
  • टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आपका मिनिमम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
  • अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है साथ ही कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती में सबसे पहले आपको प्रेलिम्स परीक्षा देनी होगी उसे क्लियर करने के बाद में आपको मेंस परीक्षा देनी होगी। अगर आप दोनों परीक्षा क्लियर कर लेते हैं तो आपका स्किल टेस्ट होगा जो टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होता है। इसे कंप्लीट करने के बाद में आपका मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ₹500 की एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें लेवल वन एग्जाम क्लियर करने के बाद ₹400 आपको रिफंड कर दिए जाते हैं। रिजर्व कैटिगरी को ₹250 की एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होता है जो लेवल 1 एग्जाम कंप्लीट करने के बाद रिफंड हो जाते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद में Create New Account का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और पूछी की जानकारी दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना है, जिससे आपको लोगिन क्रेडेंशियल मिल जाएंगे।
  • इसके बाद में आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है जिससे आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाता है।
  • आपको इसमें पूछी की सभी डिटेल ध्यान से बढ़कर सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड कर देना है और अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद में आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है आपको इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

इसे भी पढ़े – राजस्थान में रहने वाले 5वीं पास को भी मिलेगी वर्क फ्रॉम होम जॉब, 3015 पदों पर निकली नौकरी

इसे भी पढ़े – जारी हो गया सीटेट दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन, आवेदन की प्रक्रिया हो गई शुरू

Leave a Comment