Franchise Business Idea : देश की 4 बड़ी कंपनियों ने शुरू किया फ्रेंचाइजी मॉडल, हर साल हो सकती है ₹40 लाख की कमाई

Franchise Business Idea : खुद का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि बिजनेस का सेटअप कैसे करते हैं तो आपके लिए यहां पर देखिए जानकारी बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। आज हम आपको ऐसे बिजनेस फ्रेंचाइजी मॉडल के बारे में बताएंगे, जहां पर सिर्फ आपको इन्वेस्टमेंट करना है। बाकी सारा सेटअप आपको कंपनी खुद करके देता है। फ्रेंचाइजी मॉडल की सबसे अच्छी बात यही होती है कि आप किसी बड़ी कंपनी का बिजनेस करते हैं तो उसमें सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

आज हम आपको देश की कुछ प्रमुख फ्रेंचाइजी बिजनेस कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप उनके बड़े नेटवर्क का हिस्सा बनकर अच्छी प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं।

Franchise Business Idea

फ्रेंचाइजी मॉडल में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर हम 4 बिजनेस कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं। आप यह फ्रेंचाइजी लेकर बहुत अच्छा पैसा हर महीने, हर साल कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट शुरुआत में करना होता है। आईए जानते हैं इन फ्रेंचाइजी मॉडल के बारे में।

TATA Solar

भारत के अंदर सोलर बिजली और सौर ऊर्जा का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसे हम रिन्यूएबल एनर्जी के नाम से जानते हैं। आपने भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम जरूर लगवाएं होंगे, वैसे मैं देश की प्रमुख टाटा सोलर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। शुरुआत में आपको लगभग 10 लख रुपए से लेकर 15 लख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है, लेकिन आप इस बिजनेस से जुड़ते हैं तो हर साल 20 लख रुपए से लेकर 25 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

One Commercial Space Area150-200 Square Feet
जगह की ज़रुरत500-1000 Square Feet
Minimum Working Capital₹15 Lakh
कमीशन कितना मिलेगा5 to 15%
Price of 1KV Solar Panel60,000-70,000 Rupees
Monthly Revenue18 to 21 Lakh
Monthly Profit1.5-2 Lakh

ZUDIO

टाटा की यह कंपनी बहुत ही तेजी से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही है अगर आप भी इस जुडियो फ्रेंचाइजी के साथ में जुड़कर काम करना चाहते हैं, तो अच्छा मौका है जुडियो मॉडर्न ट्रेड के स्टाइलिश कपड़े बहुत ही रीजनेबल प्राइस पर अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाता है। यहां पर आपको ट्रेडिंग कपड़े आसानी से मिल जाते हैं अगर आप यह है बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड रुपए तक की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है। कंपनी आपको फ्रेंचाइजी पार्टनर बनती है अपने प्रोडक्ट का सपोर्ट डिस्प्ले और ब्रांडिंग की सुविधा भी देती है।

Minimum Space Requirement3000-6000 Square Feet
Franchise Fee₹10 Lakh
सिक्योरिटी डिपाजिट₹30 Lakh
Stock Requirement₹50-60 Lakh
Total Investment₹1.5-2 Crore
Margins Rate10-15%
Monthly Sales₹50-70 Lakh
हर महीने मुनाफा₹5 Lakh

Blinkit

आपने कई बार ऑनलाइन ग्रॉसरी आर्डर करके मंगवाया होगा अगर आप ब्लिंकइट से आर्डर करके मंगवाते हैं तो तुरंत आपको ऑर्डर कुछ ही मिनट में डिलीवर हो जाता है। ब्लिंकइट आने वाली समय में बहुत बड़ी कंपनी बनने वाली है क्योंकि यह क्विक ई-कॉमर्स सर्विस प्रदान करती है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूआत में लगभग 40 मोटरसाइकिल की आवश्यकता होती है। साथ ही लगभग 50 से 60 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होता है आने वाले समय में आप इस बिजनेस को करके हर साल 40 लख रुपए तक की कमाई भी कर सकते हैं।

Minimum Space2000 Square Feet
Parking Space40 Bikes
बिजली की ज़रूरतMinimum 30KV
Minimum Capital₹15 Lakh
Bank Guarantee₹30 Lakh
कुल निवेश₹50-60 Lakh
Daily Turnover₹5 Lakh
मासिक कमाई (Turnover)₹1.5 Crore
Commission Rate4%
Monthly Profit2-3 Lakh

JIO Mart

देश की बड़ी कंपनियों में सोमवार जियो अब आपको जियोमार्ट फ्रेंचाइजी का मौका दे रही है। जियोमार्ट पर ग्रोसरी इलेक्ट्रॉनिक और कई प्रकार के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 25 लख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है। इसकी वजह से आपकी हर महीने की कमाई ₹300000 से लेकर 5 लख रुपए तक हो सकती है। इसको अप्लाई करने के लिए आप जियोमार्ट एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

Total Investment₹20-25 Lakh
Security Deposit₹8-10 Lakh
Inventory₹5-7 Lakh
Storage Costs₹2-2.5 Lakh
Margins Rates5-15%
Monthly Profit₹1.5 to 2 Lakh

यदि आपको ऊपर दिए गए फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल पसंद है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप और अच्छा कंटेंट क्या पहुंचा है यह जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े – किसान सेवा केंद्र पंप के लिए आवेदन हुए शुरू, बिजनेस शुरू करके कमाए लाखों रूपये

इसे भी पढ़े – घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए ले यह तीन फ्रेंचाइजी, कम मेहनत में होगी लाखों की कमाई

इसे भी पढ़े – बिना पैसा लगाए आज ही शुरू कर दीजिए यह बिजनेस, गारंटी के साथ होगी कमाई

इसे भी पढ़े – घर बैठे करे कैप्चा कोड एंट्री का काम, हर महीने मिलेगी ₹15000 की सैलरी

Leave a Comment