Top Sip Return : मिल गया ऐसा म्युचुअल फंड जिसने ₹5000 की एसआईपी को बना दिया 10 करोड़ रूपये, लगभग निवेश पर मिला 200 गुना रिटर्न

Top Sip Return: बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक म्युचुअल फंड स्कीम लॉन्च हो रही है। नई म्युचुअल फंड स्कीम लॉन्च करने का एक ही उद्देश्य होता है कि वह अपने इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकें। अगर आप एक भरोसेमंद म्युचुअल फंड की तलाश में है तो आप नई म्युचुअल फंड स्कीम को छोड़कर देश की सबसे पुरानी म्युचुअल फंड में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर हम आपको ओल्ड इस गोल्ड म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं।

एचडीएफसी म्युचुअल फंड की फ्लेक्सी कप कैटिगरी वाले HDFC Flexi Cap Fund ने अभी तक पिछले 29 साल में 21.77% सालाना की दर से रिटर्न दिया है। आइये इस म्युचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Top Sip Return HDFC Flexi Cap Fund

अगर आप इस म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जनवरी 1995 में से पहली बार लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च हुए अब करीब 29 साल का समय हो चुका है। इसके ऊपर रिसर्च करने पर जानकारी मिली है कि 29 साल से यह एवरेज 21.77% का रिटर्न सालाना देने में कामयाब रहा है। ऐसे में आपने आज से 29 साल पहले ₹5000 हर महीने की SIP शुरू की होती तो आज आपके पास 10 करोड रुपए का फंड इकट्ठा हो गया होता है।

₹5000 हर महीने के हिसाब से 29 साल में आप कल 1765000 का इन्वेस्टमेंट इस म्युचुअल फंड में करते हैं। 29 साल के बाद आपके इन्वेस्टमेंट फंड की टोटल वैल्यू 10 करोड रुपए से भी ज्यादा हो रही है।

हर परिस्थिति में हाई रिटर्न देने वाला म्युचुअल फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कप फंड में अगर आप 20 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको 17.53% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलता है। वही 15 साल के लिए SIP करने पर आपको 17.31% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलता है। 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 19.5% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलता है। वही 5 साल के लिए इन्वेस्ट की गई राशि पर आपको 29.19% सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है।

बाजार में चाहे किसी भी प्रकार की परिस्थितियों रही हो यह म्युचुअल फंड अपने इन्वेस्टर्स को कभी निराश नहीं करता है और अब तक हर प्रकार से अपने इन्वेस्टर्स को फायदा देने में कामयाब रहा है।

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर मिलता है हाई रिटर्न

1 जनवरी 1995 को जब यह लॉन्च हुआ था उसे वक्त अगर आप इसमें सिर्फ ₹50000 का वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर देते तो आज आपके पास एक करोड रुपए की राशि इकट्ठा हो गई होती। वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर यह बहुत ही अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रहा है। लांच होने की बात से अब तक 19.8% रिटर्न सालाना देने में कामयाब रहा है।

  • 1 साल का रिटर्न : 42.70%
  • 3 साल का रिटर्न : 23.75% सालाना
  • 5 साल का रिटर्न : 25.00% सालाना
  • 7 साल का रिटर्न : 18.44% सालाना
  • 10 साल का रिटर्न : 15.81% सालाना
  • 15 साल का रिटर्न : 15.75% सालाना
  • 20 साल का रिटर्न : 19.24% सालाना
  • लॉन्च से अब तक रिटर्न : 19.28% सालाना

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के टोटल असेट्स

फ्लेक्सी कैप केटेगरी का यह म्युचुअल फंड 64000 करोड रुपए से भी ज्यादा का टोटल फंड मैनेज करता है। यहां पर आप मिनिमम ₹100 से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

कौन-कौन सी कंपनियों में होल्डिंग है?

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • HCL Technologies
  • Cipla
  • Bharti Airtel
  • Kotak Bank
  • SBI Life Insurance
  • Maruti Suzuki
  • Piramal Pharma
  • Infosys

डिस्क्लेमर: यहां पर आज हमने आपको एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में जानकारी दी है। इस म्युचुअल फंड में आप अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करेंगे। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करना था। इस प्रकार के म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़े – इस छोटी दुकान में नहीं होगी माल की जरूरत, कमाई होगी हर महीने ₹100000

इसे भी पढ़े – इस कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर कमायें हर महीने लाखों रुपए, इन्वेस्टमेंट भी होता है बहुत कम

इसे भी पढ़े – चाय बेचकर कितनी कमाई कर सकते हैं, जाने इस बिजनेस की पूरी सच्चाई

Leave a Comment