Unified Pension Scheme : सरकार ने किया नई पेंशन योजना का ऐलान, वेतन का 50% हिस्से में पेंशन, साथ ही मिलेंगे ढेरों फायदे

Unified Pension Scheme : शनिवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई प्रकार के फैसले लिए गए हैं। पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना के बीच में सरकार ने एक एकीकृत पेंशन योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा भी बहुत सारे ऐलान इस केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं। पिछले काफी समय से सरकारी कर्मचारियों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी वजह से सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई है। इस पेंशन स्कीम में कई प्रकार के लाभ कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले हैं।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को वेतन के 50% पेंशन मिलेगी, साथ ही उन्हें अन्य कई प्रकार के लाभ भी दिये जाएंगे। आइए जानते हैं सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागु की है यह क्या है।

Unified Pension Scheme की सिफारिश

कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एकीकृत पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। सरकारी कर्मचारी और देश में जितने भी सामान्य नागरिक है उनके लिए यह पेंशन स्कीम है। देश में जितने भी कर्मचारी रेलवे, पुलिस, डाक, सेवा अथवा चिकित्सा के साथ ही सर्विस सेक्टर में एक्टिव हैं उनको इस पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इस पेंशन स्कीम की वजह से कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद में एक सामाजिक सुरक्षा मिल जाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से पूरे भारत में लागू हो जाएगी।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के पांच स्तंभ

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर 50% सुनिश्चित पेंशन दी जाएगी। रिटायरमेंट से पहले जो 12 महीने हैं उसमें कर्मचारी का जितना भी वेतन मिलता है उसका 50% पेंशन के रूप में आपको हर साल दिया जाएगा, यह आपको तभी मिलेगा जब अपने 25 साल से अधिक की सेवा पूरी कर ली है।

अगर सरकारी कर्मचारी का निधन हो जाता है तो उसके परिवार को 60% हिस्सा पेंशन के रूप में मिलता रहेगा।

अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी 10 साल की नौकरी पूरी कर लेता है तो उसे कम से कम ₹10000 की मिनिमम पेंशन मिलेगी और महंगाई भत्ते आदि जोड़ देंगे तो यह ₹15000 के लगभग चली जाएगी।

देश में जो भी महंगाई दर चल रही है, उसमें सुनिश्चित पेंशन पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन को जोड़ा जाएगा और इसमें महंगाई दर के हिसाब से ही बढ़ोतरी की जाएगी।

कोई भी सरकारी कर्मचारी जब रिटायर होगा उसे ग्रेच्युटी के साथ में अतिरिक्त वन टाइम भुगतान किया जाएगा। उदाहरण के लिए किसी ने 30 साल की सर्विस की है तो उसे 6 महीने की सेवा के आधार पर एक बार भुगतान भी किया जाएगा।

किसे मिलेगा लाभ और कब लागू होगी स्कीम

योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के 23 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी लाभ उठाने वाले हैं। कोई भी कर्मचारी को यूनिफाइड पेंशन स्कीम सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा या फिर वह न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसमें शामिल किए जाते हैं तो लगभग 1 करोड़ कर्मचारियों को इसमें लाभ दिया जाएगा।

फाइनेंस सेक्रेटरी डॉक्टर टीवी सोमनाथ ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि साल 2004 के बाद में जो भी कर्मचारी रिटायर हुए हैं वह यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। 20 साल के इस वक्त के दौरान सारा रिकॉर्ड गवर्नमेंट के पास में है। अगर कोई भी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विकल्प अभी सेलेक्ट करता है तो पूरा कैलकुलेशन करने के बाद में जितने भी राशि उसको मिलेगी वह सरकार उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगी।

इसे भी पढ़े – सरकार से विद्यार्थियों के खाते में आयेंगे 6.5 लाख रूपये, जाने आप कैसे ले सकते है लाभ

इसे भी पढ़े – शुरू करें खुद का डेयरी फार्म , नाबार्ड से मिलेगी सब्सिडी, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इसे भी पढ़े – सीनियर सिटीजन नागरिकों को मिलेगा इन 5 सरकारी योजनाओं का लाभ, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की कमी

इसे भी पढ़े – 10वीं पास के लिए किसान जन सेवा केंद्र में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल

Leave a Comment