UP Lekhpal Bharti 2024: लेखपाल के पदों पर भर्ती के बाद भी लगेगी दोबारा परीक्षा, पास होने के लिए 50% अंक प्राप्त करना जरूरी

UP Lekhpal Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में स्टाफ सिलेक्शन सबोर्डिनेट कमीशन द्वारा 8050 पदों पर लेखपाल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन पहले ही समाप्त हो चुका है परीक्षा समाप्त होने के बाद इस भर्ती के अंतर्गत कुल 7897 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया गया है।

UPSSSC द्वारा जिन अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया है उनकी ट्रेनिंग शुरू की जाएगी 1 साल तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग होगी और 6 महीने की ऑफिस ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में एक 700 अंकों की परीक्षा का आयोजन होगा जिसको पास करने के लिए 50% हासिल करना जरूरी है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का आवेदन फॉर्म लगा चुके थे तो यहां पर दी गई जानकारी के बारे में अवगत होना जरूरी है।

UP Lekhpal Bharti Update

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पुरी की जाएगी ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के 9 मंडल के अंदर ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक ट्रेनिंग सेंटर पर 9 सितंबर 2024 से ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को एक लेटर के माध्यम से दिशा निर्देश उपलब्ध करवाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर इन ट्रेंनिंग सेंटर की संख्या कम या ज्यादा की जा सकती है।

20 अंकों की आचरण परीक्षा

चयनित किए गए व्यक्तियों की ट्रेनिंग के बाद में 700 अंकों की परीक्षा होने वाली है इसके साथ ही बीच अंकों की एक अलग परीक्षा आयोजित होगी जिसमें आचरण और व्यवहार का प्रशिक्षण किया जाएगा और इसी से संबंधित सवाल पूछे। ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को आचरण और व्यवहार से संबंधित ट्रेनिंग भी दी जाएगी इसके बाद में उनसे परीक्षा के अंदर किसी से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे।

कौन-कौन से सब्जेक्ट की ट्रेनिंग होगी?

लेखपाल के पदों पर जिन अभ्यर्थियों की भर्ती हो चुकी है उनको विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। इस ट्रेनिंग के अंदर सर्वेक्षण, क्षेत्रमिति व अंकगणित, विचित्र कार्य नियम एवं कर्तव्य सर्वेक्षण, कागजात की तैयारी, अधिनियम एवं प्रक्रिया, नियोजन एवं विकास सदाचार एवं सब व्यवहार आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार की स्किल के बारे में भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी यहां पर आपको कंप्यूटर के परिचय, कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट, पेजमेकर, एमएस ऑफिस, डाटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर सर्विसेज, कंप्यूटर भूलेख, मल्टीमीडिया, इंटरनेट आदि की फुल ट्रेनिंग दी जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों को अपनी सभी प्रकार के दस्तावेज पहले ही तैयार करके रखते हैं जिसके बाद उन्हें ईमेल के माध्यम से अथवा एक पोस्ट ऑफिस लेटर के माध्यम से इस ट्रेनिंग प्रक्रिया के बारे में सूचना दी जाएगी। सूचना मिलने पर आपको अपनी समस्त जानकारी के साथ में बताए गए ट्रेनिंग सेंटर पर उपस्थित होकर अपनी हाजिरी लगानी होगी उसके बाद में 1 साल के लिए आपका ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़े – घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं जानिए सभी प्रकार के तरीके

इसे भी पढ़े – 2 मिनट में डाउनलोड करें आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड, परीक्षा को लेकर सामने एक बड़ी खबर

Leave a Comment