Village Business Idea: बकरी के दूध से साबुन बनाकर विदेश में बेचे, हर महीने मिलेंगे लाखों रुपए के ऑर्डर

Village Business Idea : एक यूनीक बिजनेस आइडिया जब आप खोज निकालते हैं तो वह आपकी सभी प्रकार की आर्थिक जरूरत को पूरा कर देता है और आपको अमीर बनने का सपना भी पूरा करता है। ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया सोनभद्र में रहने वाली महिलाओं ने ढूंढ निकाला है। बकरी के दूध से साबुन बनाकर बेचने वाली यह महिलाएं विदेश में भी अपने प्रोडक्ट बेच रही हैं इन महिलाओं के इस यूनीक बिजनेस आइडिया की तारीफ आज पूरी दुनिया में हो रही है इनका बनाया गया प्रोडक्ट भारत के साथ ही विदेश में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और जर्मनी में भी इनके साबुन की डिमांड बहुत ज्यादा है।

अगर आप इस यूनीक बिजनेस आइडिया के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो नीचे दी की जानकारी को ध्यान से पढ़े, हम आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Village Business Idea

सोनभद्र की रहने वाली महिलाओं ने जब पहली बार बकरी के दूध से साबुन बनाया था तो आसपास के लोगों ने इनका काफी मजाक भी बनाया था, लेकिन लोगों ने फिर इस साबुन का इस्तेमाल करना शुरू किया तो उन्हें कई प्रकार के फायदे होना शुरू हो गए। फिर धीरे-धीरे इनकी साबुन की पहचान आसपास के इलाकों से होती हुई पूरी जिले और राज्य में फैल गई और इसके बाद पूरे भारत से इनके साबुन के डिमांड आने लगी है।

बकरी के दूध के साबुन के तत्व

बकरी के दूध की वजह से हमारी स्किन मॉइश्चराइज रहती है इसमें उपस्थित फैटी एसिड हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन को कम करता है। दूध में ग्लिसरीन मिलते हैं जो हमारी त्वचा को नमी युक्त रखते हैं। इस साबुन के अंदर नारियल का तेल भी मिलाया जाता है जो एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी का होता है और हमारी स्किन को पोषण युक्त बनता है। इसके साथ ही साबुन का बेस होता है जो साबुन को टोस्ट बनता है जाग उत्पन्न करता है और स्क्रीन की सफाई करने में काम आता है।

इस साबुन का उपयोग करने से हमारी स्किन मुलायम बनती हैं चिकनी बनती है स्क्रीन पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे होते हैं तो धीरे-धीरे उनका रंग खत्म होकर नॉर्मल हो जाते हैं, हमारे रूम चित्र एकदम साफ हो जाते हैं जिससे किसी भी प्रकार के कील मुंहासे हमें नहीं होते हैं।

महिलाओं की कितनी कमाई हो रही है

सोनभद्र की रहने वाली महिलाओं के लिए बकरी के दूध से साबुन बनाकर भेजना एक स्थाई इनकम का सोर्स बन गया है। प्रत्येक महिला को इस काम की वजह से ₹8000 से लेकर ₹10000 तक की कमाई हर महीने हो रही है। इनके साबुन की डिमांड पूरी भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है एक साबुन ₹100 का बेचा जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इनकी साबुन की डिमांड हो रही है जर्मनी में इस समय यह साबुन भेजे जा रहे हैं। भारत के अंदर दिल्ली, भोपाल और केरल में इस साबुन की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है। आने वाले समय में अमेरिका और यूरोप के बाजार को भी टारगेट किया जाएगा।

कैसे बनता है बकरी के दूध से साबुन

बकरी के दूध से साबुन बनाने के लिए पहले साबुन के बेस को गर्म करते हैं और उसमें बकरी का दूध ग्लिसरीन नारियल का तेल आदि मिला देते हैं। मिश्रण को पकाने के बाद में इसे अलग-अलग प्रकार के साँचो में डाल दिया जाता है। साबुन को सेट होने के लिए 4 से 6 दिन का समय दिया जाता है। उसके बाद में इस साबुन की पैकिंग की जाती है, साबुन बनाने में लगभग 4 से 6 दिन का समय लग जाता है। उसके बाद में थोक आर्डर पूरा करने में करीब 6-10 दिन का समय लग जाता है।

इसे भी पढ़े – नौकरी छोड़कर शुरू कर दीजिए कागज का यह बिजनेस, 1 लाख की लागत में कमाई होगी 4 लाख

इसे भी पढ़े – BPCL CNG के फ्रेंचाइजी की आवेदन प्रक्रिया हुई, शुरू जरूरत पड़ेगी इन दस्तावेजों की

Leave a Comment