Aaradhya Bacchan की हुई वीडियो हुई वायरल, कोर्ट ने भेजा गूगल को यूट्यूब वीडियो डिलीट करने की नोटिस

FEB 4, 2025

Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan की बेटी Aaradhya Bachchan ने दिल्ली हाई कोर्ट में Petition file की है, जिसमें उन्होंने YouTube पर उनकी सेहत को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों को हटाने की मांग की है

Image: Instagram

Justice Mini Pushkarna ने Google को नोटिस जारी किया क्योंकि जिस Channels ने बात पहलाई उन्होंने कोर्ट में अपनी सफाई नहीं दी।

Image: Instagram

Aaradhya और उनके पिता Abhishek Bachchan ने जल्द फैसला करने की मांग की, क्योंकि  वो सब यूट्यूब चैनल्स कोर्ट में पेश नहीं हुए।

Image: Instagram

अप्रैल 2023 में कोर्ट ने कई YouTube Channels को Aaradhya की हेल्थ को लेकर झूठे दावे करने से रोका था, जिसमें कहा जा रहा था कि वह "critically ill" या "no more" हैं।

Image: Instagram

Bollywood Time, Bolly Pakora, Bolly Samosa, Bollywood Shine जैसे YouTube चैनल्स को कोर्ट से समन भेजा गया, क्योंकि ये गलत जानकारी फैला रहे थे।

Image: Instagram

सिफ़ारिश में कहा गया कि ये वीडियो Aaradhya की Privacy का उल्लंघन कर रहे हैं और बच्चन फैमिली की रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Image: Instagram

झूठा कंटेंट सिर्फ़ सनसनी, वायरल होने और पैसा कमाने के लिए बनाया गया था, जिस पर कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई।

Image: Instagram