Ajith Kumar की 'Vidaamuyarchi' का ग्रैंड रिलीज

FEB 6, 2025

Image: Times of India

Image: Times of india

Vidaamuyarchi, जिसे Magizh Thirumeni ने डायरेक्ट किया है और Ajith Kumar ने लीड रोल निभाया है, 6 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है।

Image: Times of india

फिल्म को USA में बड़ी रिलीज मिली है और अब तक $300K की कमाई हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि रिलीज से पहले यह $500K तक पहुंच सकती है।

Image: Times of india

हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी रही है, लेकिन यह Vijay की 'GOAT'  के मुकाबले कम कमाई कर रही है।

Image: Times of india

फिल्म में Arjun, Trisha, Arav, Regina Cassandra, और Nikhil Nair अहम किरदार निभाया है। Anirudh Ravichander ने इस मूवी में गाना गाया है, और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है।

Image: Times of india

Vidaamuyarchi Ajith Kumar की 2 साल बाद पहली फिल्म है, इसलिए Fans काफी उत्साह से इस फिल्म को देखने का वेट कर रहे थे।

Image: Times of india

सिर्फ Fans ही नहीं, बल्कि कई Celebrities भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साहित हैं और Vidaamuyarchi के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं।