अमेरिका में 18,000 भारतीय अवैध प्रवासी पाए गए, अब तक 205 लौटाए गए

FEB 4, 2025

Image: Business Standard

Image: Business Standard

एक C-17 अमेरिकी सैन्य विमान ने 205 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया, जिन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था।

Image: Business Standard

भारतीय सरकार ने डिपोर्टेशन से पहले हर नागरिक की पहचान की और दस्तावेज़ों की जांच की, ताकि सही जानकारी सुनिश्चित की जा सके।

Image: Business Standard

यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त Immigration Policy के अनुसार है, जो ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरस जैसे देशों के migrants पर भी असर डाल चुकी है।

Image: Business Standard

यह डिपोर्टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से कुछ दिन पहले हुआ है, यह ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद उनकी पहली यात्रा थी।

Image: Business Standard

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत इस बात पर सहमत हुआ है कि यदि सही दस्तावेज़ उपलब्ध कराए गए तो वह अपने नागरिकों को वापस स्वीकार करेगा अन्यथा नहीं करेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में 18,000 भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवासी के रूप में पहचाना गया है।

Image: Business Standard

भारत में अमेरिकी दूतावास के एक Spokesperson ने चेतावनी दी कि यह कड़ी सीमा सुरक्षा और निर्वासन जारी रहेगा, साथ में यह भी कहा कि Illegal Entry अब जोखिम से भरा होगा।