Aryan Khan की पहली Netflix सीरीज The BA**DS of Bollywood* का धमाकेदार ऐलान

FEB 4, 2025

Image : Netflix

Image : Netflix

Shah Rukh Khan अपने बेटे Aryan Khan की पहली Netflix Series The BA**DS of Bollywood* को प्रमोट करते हुए अपने पूरी फैमिली के साथ एक फोटो में नजर आए।

Image : Netflix

यह सीरीज एक ambitious outsider की कहानी दिखाएगी, जो फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमर, ड्रामा और अनिश्चितताओं के बीच अपना रास्ता बनाता है।

Image : Netflix

इवेंट में Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म Jawan का मशहूर डायलॉग दोहराया – "बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर" जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।

Image : Netflix

इस सीरीज को Gauri Khan ने Red Chillies Entertainment के तहत प्रोड्यूस किया है। Aryan Khan ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है, और Bilal Siddiqi व Manav Chauhan सह निर्माता हैं।

Image : Netflix

निर्माताओं का कहना है कि इस सीरीज में humor, drama और blockbuster thrills का परफेक्ट मेल होगा, जो दर्शकों को बॉलीवुड की असली दुनिया दिखाएगा।

Image : Netflix

रिपोर्ट्स के अनुसार, Lakshya और Saher Bambba इस ट्रेडिंग सीरीज में मेन लीड निभाएंगे।