FEB 3, 2025
Image : Moneycontrol
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Budget 2025 में घोषणा की कि ₹12 लाख सालाना कमाने वालों को नई टैक्स रेजीम के तहत कोई Income Tax नहीं देना होगा।
Image : Moneycontrol
Salaried Employees के लिए यह सीमा ₹13.7 लाख तक बढ़ कर हो जाती है, क्योंकि उन्हें ₹75,000 Standard Deduction और NPS Investment का फायदा मिलता है।
Image: NDTV
कैसे ₹13.7 Lakh Tax-Free का फायदा मिल सकता है? ₹75,000 Standard Deduction से Taxable Income कम हो जाती है। NPS Contribution (14% of Basic Salary) – अगर Basic Salary ₹6.85 लाख है, तो NPS में ₹95,900 Invest करने पर Tax छूट मिलती है (Section 80CCD(2))।
Image : Moneycontrol
यह Benefit तभी मिलेगा जब Employer (Company) NPS में योगदान करे। Employees खुद से इस विकल्प को नहीं चुन सकते।
Image : Moneycontrol
NPS में Lock-in Period और Limited Withdrawal Options होता है, लेकिन Experts के अनुसार यह Mutual Funds से भी बेहतर Returns देता है।
Image: The Hindu Business Line
NPS में सिर्फ 0.09% Annual Charges लगते हैं, जबकि Mutual Funds में 1-1.5% तक लगते हैं, जिससे यह एक सस्ता और बेहतर Retirement Investment बन जाता है।
Image : Moneycontrol
हालांकि, अगर आपकी कंपनी NPS की सुविधा नहीं देती है तो कोई बात नहीं है क्योंकि आप 12 लाख तक के इनकम पर आपको टैक्स नहीं देना होगा।
Image: NDTV