Chhaava ने करा दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Feb 16, 2025

Image : Instagram

Image : India Today

फिल्म ने पहले दिन ₹31 करोड़ की ओपनिंग की और दूसरे दिन ₹36.5 करोड़ कमाकर कुल ₹67.5 करोड़ की कलेक्शन हुई।

Image : India Today

यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग साबित हो गई है।

Image : India Today

फिल्म की ऑक्यूपेंसी दूसरे दिन 50.39% रही, जो बताता है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Image : India Today

पुणे में 89.25% ऑक्यूपेंसी (704 शो) और मुंबई में 74.75% ऑक्यूपेंसी (1372 शो) रही।

Image : India Today

अन्य शहरों में भी अच्छा प्रदर्शन रहा जैसे हैदराबाद (61.25%), चेन्नई (59.75%), लेकिन दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ 36.75% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

Image : India Today

भारत भर में 6407 शो हुआ मतलब फिल्म पूरे देश में 6407 शो के साथ अच्छी स्क्रीन काउंट पर चल रही है।

Image : India Today

बॉलीवुड की मंदी खत्म नजर होते आ रहे है। फिल्म को लेकर जो उम्मीदें थीं, वह पूरी होती दिख रही हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर नई कॉन्फिडेंस ला रही है।