FEB 9, 2025
Image: Moneycontrol
Image: Moneycontrol
Daaku Maharaaj 9 फरवरी को Netflix पर रिलीज होगी। पहले यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में आएगी, जबकि हिंदी वर्जन कुछ दिनों बाद रिलीज होगा।
Image: Moneycontrol
Pushpa 2, Sankranthiki Vasthunnam और Game Changer जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला होने के बावजूद, Daaku Maharaaj ने 26 दिनों में ₹90.39 करोड़ कमाए।
Image: Moneycontrol
फिल्म की कहानी एक भलाई करने वाले इंसान (philanthropist) की है, जो अपनी चाय बागान में हो रही गैरकानूनी गतिविधियों से लड़ता है। उसे एक डाकू सरदार Daaku Maharaaj की मदद मिलती है। फ्लैशबैक में दिखाया गया है कि कैसे इंजीनियर सीताराम अन्याय देखकर डाकू महराज बन जाता है।
Image: Moneycontrol
Nandamuri Balakrishna के साथ इस फिल्म में Bobby Deol, Pragya Jaiswal, Urvashi Rautela और Shraddha Srinath अहम भूमिकाओं में हैं।
Image: Moneycontrol
फिल्म के मेकर्स ने इसे Nandamuri Balakrishna के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म घोषित कर दिया है।
Image: Moneycontrol
Balakrishna इस समय Akhanda 2 की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही Gopichand Malineni के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगे।