ईशा अंबानी अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल और महंगे कपड़े के लिए अक्सर चर्चा में रहती है |
लेकिन इस बार ईशा ने कुछ ऐसा किया है जिसके वजह से वह बेहद ही चर्चा में है |
हाल ही में ईशा ने रंग बदलने वाली गाड़ी बेंटले बेंटायगा को खरीदा है |
जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे , हर कोई इस गाड़ी की कीमत को जानना चाहता है |
ईशा अंबानी की यह गाड़ी बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल है जिसकी खासियत यह है कि , यह गाड़ी सनलाइट में अपना रंग बदलती है |
आपको भी यह बात सुनकर कुछ अनोखा लगेगा कि कोई गाड़ी रंग कैसे बदल सकती है |
लेकिन यह एक पारदर्शी इंद्रधनुष रैप के कारण संभव हो पाता है ,जो तापमान के हिसाब से रंग बदलती है |
अगर हम ईशा अंबानी की इस लग्जरी कार की कीमत की बात कर तो यह 4 करोड़ की आती है |
ईशा अंबानी के पास और भी कई कस्टमाइज्ड गाड़ियां हैं जिंदगी कीमत करोड़ों में है |
ईशाअंबानी के पास रोल्स-रॉयस कलिनन भी है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ है |