JioHotstar लॉन्च: भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म, 50 करोड़ यूजर्स और नए प्लान्स के साथ

FEB 14, 2025

JioCinema और Disney+ Hotstar मिलकर नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar बना रहे हैं, जिससे कंटेंट और सब्सक्राइबर्स एक साथ आ जाएंगे।

Image: Indian Express

JioHotstar भारत में सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है, जिसके पास 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और 3 लाख घंटे का कंटेंट है।

Image: Indian Express

प्लेटफॉर्म पर 19 से अधिक भाषाओं में कंटेंट मिलेगा, जिससे हर तरह के दर्शकों को अपनी पसंद की भाषा में एंटरटेनमेंट मिल सकेगा।

Image: Indian Express 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से JioHotstar यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार कंटेंट सजेस्ट करेगा।

Image: Indian Express 

पुराने JioCinema के ₹29/महीने वाले प्लान को बंद कर दिया गया है, जिससे नए प्लान्स की उम्मीद बढ़ गई है।

Image: Indian Express 

JioStar के अनुसार, JioHotstar की नई सब्सक्रिप्शन योजनाएं ₹149 प्रति तिमाही से शुरू होंगी और अलग-अलग दर्शकों के हिसाब से कस्टमाइज़ की जाएंगी।

Image: Indian Express 

JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा सब्सक्राइबर्स बिना किसी दिक्कत के JioHotstar पर शिफ्ट हो सकेंगे।

Image: Indian Express