कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की म्यूजिकल लव स्टोरी

FEB 16, 2025

YOJANAKINEWS

कार्तिक आर्यन का नया अवतार

पहले लुक वीडियो में कार्तिक आर्यन लंबे बाल और दाढ़ी के साथ रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं, जहां वह गिटार बजाते और गाना गाते दिख रहे हैं।

Image: T-Series

श्रीलीला की बॉलीवुड में एंट्री 

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जिसमें वह कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Image: T-Series

पहली झलक में केमिस्ट्री  

वीडियो में कार्तिक और श्रीलीला की शानदार केमिस्ट्री दिखी, जिसमें बाइक राइड, गिटार पर गाने और रोमांटिक सीन शामिल हैं।

Image: T-Series

श्रीलीला हाल ही में "पुष्पा 2" 

श्रीलीला अल्लू अर्जुन की फिल्म "Pushpa 2" के गाने "Kissik" में नज़र आई थीं, जिससे उनकी काफी चर्चे हुई थी।

Image: T-Series

दीवाली पर फिल्म रिलीज़

कार्तिक आर्यन ने बताया कि यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज़ होगी, जिससे उनकी पिछली हिट "भूल भुलैया 3" की तरह एक और बड़ी रिलीज़ मानी जाएगी।

Image: T-Series

करण जौहर का रिएक्शन 

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "प्यार की खूबसूरती, पैशन, रोमांस और म्यूजिक – सब ऑन पॉइंट"

Image: T-Series

त्रिप्ती डिमरी को लेकर अफवाहें 

पहले त्रिप्ती डिमरी को लीड रोल के लिए चुने जाने की खबरें थीं, लेकिन अनुराग बसु ने साफ किया कि डेट्स की वजह से वह फिल्म नहीं कर पाईं, न कि किसी इमेज की वजह से।

Image: T-Series