RBI की सख्ती:  न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रोक

FEB 15, 2025

YOJANAKINEWS.COM

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सख्त पाबंदियां लगा दी हैं।

Image: The Indian Express

बैंक के स्टाफ पर फंड के ग़लत इस्तेमाल का आरोप है। बैंक के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग्स (EOW) में शिकायत दर्ज की है।

Image: The Indian Express

अब बैंक कोई नया लोन नहीं दे सकता, नई जमा स्वीकार भी नहीं कर सकता, और अपनी संपत्तियां भी नहीं बेच सकता।

Image: The Indian Express

13 अगस्त 2025 तक बैंक के खाताधारक अपने पैसे नहीं निकाल सकेंगे। हालांकि, लोन की रकम को जमा राशि से समायोजित करने की अनुमति है।

Image: The Indian Express

आरबीआई ने एडमिनिस्ट्रेटर और एडवाइजरों की टीम बनाई है, जो बैंक की स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी।

Image: The Indian Express

आरबीआई ने बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटा दिया और SBI के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर श्रीकांत को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया।

Image: The Indian Express

आरबीआई के अनुसार, बैंक में प्रबंधन की खामियां और ग़लत वित्तीय फैसलों की वजह से यह कदम उठाया गया।

Image: The Indian Express