FEB 7, 2025
YOJANAKINEWS.COM
2016 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म Sanam Teri Kasam 7 फरवरी 2025 को दोबारा थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जिससे फैंस Inder और Saru की इमोशनल लव स्टोरी फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
Image: Times of India
यह रि-रिलीज़ वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर हो रही है, जिससे यह रोमांटिक जोड़ों और फिल्म के फैंस के लिए एक परफेक्ट टाइमिंग बन गई है।
Image: Times of India
Harshvardhan Rane ने फैंस से गुजारिश की थी कि वे प्रोड्यूसर Deepak Mukut को टैग करके फिल्म की दोबारा रिलीज की मांग करें, और अब उनकी मेहनत रंग लाई है।
Image: Times of India
Sanam Teri Kasam 2 की भी ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है, जिसमें Harshvardhan Rane फिर से Inder का किरदार निभाएंगे। हालांकि, Mawra Hocane की वापसी पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
Image: Times of India
Harshvardhan Rane ने इंस्टाग्राम पर लिखा: "Back by popular demand! Sanam Teri Kasam फिर से आपके दिलों पर राज करने आ रही ह। 7 फरवरी को थिएटर्स में फिर से रिलीज़ होगी—हंसने, रोने और दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए।"
Image: Times of India
2016 में रिलीज़ होने के बाद, Sanam Teri Kasam को धीरे-धीरे एक बड़ा फैनबेस मिला, और अब फैंस को थिएटर में इसे दोबारा देखने का मौका मिलेगा।
Image: Times of India