FEB 3, 2025
YOJANAKINEWS.COM
2020 में बैन होने के बाद, Shein ने अब Reliance Retail के द्वारा भारत में फिर से करी नई शुरुआत।
Shein की वापसी ऐसे समय में हो रही है जब भारत में बैन के बाद कई भारतीय कंपनी ने इसकी जगह ले ली है।
ऐसे में Shein को Zudio, Zara, Snitch जैसी बड़ी फास्ट फैशन कंपनी से कंपीट करना पड़ेगा।
फिलहाल, Shein ने अपनी शुरुआत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में से की है, और जल्द ही पूरे भारत में यह सेवा देनी स्टार्ट करेगी।
Shein पर 199 रुपये ($2.30) जैसी कम कीमतों में फैशन प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं, जो कि भारतीय युवाओं को फिर से आकर्षित करेगा।
Reliance Retail Shein को एक पार्टनर के रूप में इस्तेमाल करेगा, और Shein पर Reliance Retail डेटा पर पूरी कंट्रोल और निगरानी रखेगा।
माना जा रहा है कि इन पार्टनरशिप से Reliance Retail को काफी मुनाफा हो सकता है जिसका निष्कर्ष हमें इसके शेयर प्राइस मे देखने को मिल सकता है।